cristiano ronaldo leaves real madrid joins juventus
स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब अपने क्लब को छोड़कर इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेल सकते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रियाल मेड्रिड रोनाल्डो को लेकर जुवेंतस से मिले 10 करोड़ यूरो ऑफर पर विचार कर रहा है. रोनाल्डो ने अपने क्लब के लिए अब तक सर्वाधिक 451 गोल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने मई में मेड्रिड के साथ पांचवां चैंपियंस लीग का खिताब जीता था.
वहीं गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जुवेंतस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुसियानो मोगी को लगता है कि रोनाल्डो ने सेरी-ए विजेता के साथ करार कर लिया है और म्यूनिख में पुर्तगाली खिलाड़ी ने क्लब के मेडिकल टेस्ट को भी पार कर लिया है.
मोगी ने साथ ही माना कि जब वह जुवेंतस के सीईओ हुआ करते थे तब उन्होंने रोनाल्डो को क्लब के साथ जोड़ने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा, "अहम लोगों से बात करके मुझे ऐसा लगता है."
पांच बार के बेलन डी ऑर पुरस्कार विजेता रोनाल्डो अगर 10 करोड़ यूरो में जुवेंतस के साथ करार करते हैं तो जुवेंतस के लिए यह सबसे बड़ा करार होगा.
क्लब ने इससे पहले अर्जेंटीना के फॉरवर्ड गोंजालो हिग्यूएन के साथ 2016 में नौ करोड़ यूरो का करार किया था. इसके अलावा यह रियाल मेड्रिड द्वारा मैनचेस्टर युनाटेड को दी गई राशि से भी अधिक होगी. रियाल मेड्रिड ने 2009 में आठ करोड़ यूरो में रोनाल्डो को मैनचेस्टर युनाटेड से खरीदा था.
मीडिया में ऐसी खबरें आ रही है कि रोनाल्डो अपने क्लब के साथ खुश नहीं है. इससे पहले रोनाल्डो कई मौकों पर ऐलान कर चुके हैं कि वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं. चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा था कि रियाल मेड्रिड के लिए खेलना उनके लिए शानदार रहा है.
हालांकि जुवेंतस और रियल मेड्रिड ने इस करार पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है. पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान रोनाल्डो ने रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाई थी लेकिन इसके बावजूद टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
Love Story: रोनाल्डो की तमाम प्रेमिकाएं, लेकिन हैं चार बच्चों के कुंवारे बाप
.
Tags: Cristiano Ronaldo
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत