शोएब मलिक टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है.(AFP)
कराची. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए अनुभवी क्रिकेटरों शोएब मलिक, इमाद वसीम, सरफराज अहमद और हसन अली को आराम देने का फैसला किया है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच (PAK vs WI) सीमित ओवरों की सीरीज 13 दिसंबर से खेली जाएगी. मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि उनका प्रयास सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना और युवा खिलाड़ियों को मौका देना है.
सीमित ओवरों की सीरीज 13 से 22 दिसंबर के बीच कराची में खेली जाएगी. इसमें पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और फिर तीन वनडे खेले जाएंगे. पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) ही संभालेंगे. शाहीन अफरीदी पर पेस अटैक की जिम्मेदारी रहेगी. शोएब मलिक और हसन अली, दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में खेले थे. पाकिस्तान को आईसीसी के उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी.
पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं :
टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.
वनडे टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, सऊद शकील, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक (रिजर्व).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Cricket news, Hasan ali, PAK vs WI, Pakistan cricket team, Pcb, Shoaib Malik