RIP PELE: पेले के निधन के बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. (फोटो साभार: instagram/@neymarjr)
नई दिल्ली. ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले दुनिया के सबसे पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी थे. उनका निधन (Pele Died) 82 वर्ष की आयु में हो गया. उनकी मृत्यु पर न केवल ब्राजील बल्कि पूरी दुनिया में फुटबॉल बिरादरी और सैकड़ों प्रशंसकों द्वारा शोक व्यक्त किया जा रहा है. इस पीढ़ी के तीन सबसे उच्च श्रेणी के फुटबॉल खिलाड़ी, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi), पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और ब्राजील के नेमार (Neymar) ने इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी.
NDTV के अनुसार ब्राजील और पेरिस सेंट-जर्मेन के सुपरस्टार नेमार ने अपने देश के महानतम खेल आइकन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘फुटबॉल के दिग्गज पेले ने फुटबॉल को एक कला में बदल दिया’. उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पेले से पहले, ’10’ सिर्फ एक संख्या थी.’ पेले के प्रसिद्ध जर्सी नंबर के उत्तराधिकारी ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत फुटबॉलर पेले के साथ खुद की दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
नेमार ने लिखा लेकिन ‘वह सुंदर वाक्य अधूरा है. मैं कहूंगा कि पेले से पहले, फुटबॉल सिर्फ एक खेल था. उन्होंने फुटबॉल को एक कला में बदल दिया, मनोरंजन में भी. फुटबॉल और ब्राजील को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए फुटबॉल के राजा का धन्यवाद. वह चले गए लेकिन उनका जादू हमेशा रहेगा. पेले शाश्वत हैं!’
वहीं अर्जेंटीना के विश्व कप (FIFA World Cup) विजेता कप्तान लियोनेल मेसी ने गुरुवार को एक ट्वीट में ब्राजीलियाई फुटबॉल नायक पेले को अलविदा कहा. उन्होंने अपने ट्वीट में खुद की और ‘द किंग’ की तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही लिखा, ‘रेस्ट इन पीस पेले.’ बता दें कि पेले कैंसर से लड़ रहे थे उनका 82 वर्ष की आयु में अस्पताल में निधन हो गया.
इसके साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी को एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘ब्राजील के सभी लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदना, और विशेष रूप से एडसन अरांतेस के परिवार के लिए. शाश्वत राजा पेले को ‘अलविदा’. इस दर्द को कभी भी व्यक्त नहीं किया जा सकता है जिसे इस समय पूरा फुटबॉल जगत गले लगा रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brazil, Cristiano Ronaldo, Football, Lionel Messi, Neymar
पंजाबी सिनेमा में राज करती हैं ये 5 एक्ट्रेस, हर एक फिल्म से करती हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ
Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिर्फ 1 साल की तैयारी, घर पर बनाया ऐसा स्टडी शेड्यूल
PHOTOS: इजाराइल में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन के आगे PM नेतन्याहू ने टेके घुटने... न्यायिक सुधार बिल पर लगाई रोक