ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मेलबर्न पहुंचते ही नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था (AFP)
तुरिन. दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने लापता खिलाड़ी पेंग शुआई की जानकारी नहीं मिलने पर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी को वापस लेने की धमकी का ‘शत प्रतिशत’ समर्थन किया है. टेनिस जगत पिछले कुछ दिनों से चीन की लापता खिलाड़ी पेंग के ठिकाने और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी की मांग रहा है. पेंग चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद गायब हैं.
डब्ल्यूटीए ने शुक्रवार को कहा कि अगर यह साबित नहीं हो जाता कि पेंग शुआई सुरक्षित हैं तो चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी वापस ली जा सकती है. डब्ल्यूटीए अध्यक्ष स्टीव सिमोन ने ‘बीबीसी’ से कहा, ‘हम इस मामले में समझौता नहीं कर सकते. यह या तो सही है या गलत है.’
इसे भी पढ़ें, चीन के बड़े नेता पर टेनिस खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, लिखा- जिंदा लाश की तरह महसूस करती थी
नोवाक जोकोविच ने यहां एटीपी फाइनल्स में ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को शिकस्त देने के बाद कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह काफी डरावना है. मेरा मतलब है, एक व्यक्ति लापता है. चीन एक बहुत बड़ा देश है. यह विशेष रूप से डब्ल्यूटीए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. वहां उनके कई टूर्नामेंट होते हैं. मेरा मतलब है, हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम जो भी कार्रवाई कर सकते है उसे करें.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी सुना है कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, डब्ल्यूटीए चीन के सभी टूर्नामेंटों से हटने को तैयार है. मैं इसका शत प्रतिशत समर्थन करता हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Novak Djokovic, Peng shuai, Sports news, Tennis
जयपुर की रानी ने कराई थी नीना गुप्ता-विव रिचर्ड्स की मुलाकात, फिर यूं परवान चढ़ा दोनों का प्यार…
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश
रीना रॉय के साथ काम नहीं करना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा, डायरेक्टर ने बयां किया था सच; चौंका देगी पूरी कहानी