दिल्ली की प्रो कबड्डी लीग में दबंगई जारी है, लगातार पांचवां मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. (PKL Twitter Page)
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग के 25वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को राेमांच से भरे मैच में 38-36 के अंतर से हरा दिया. दिल्ली की इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत है. हालांकि ये मुकाबला बेहद कड़ा रहा. दिल्ली ने हरियाणा को आखिरी रेड में हराकर मैच अपने नाम किया. वहीं, हरियाणा को सीजन में लगातार दूसरी हार मिली है. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने सीजन में पांचवां सुपर 10 लगाया. इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और वह टॉप पर कायम है. दिन के दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने रोमांचक मैच में पटना पाइरेट्स को पटखनी देते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की है.
दिल्ली और हरियाणा के बीच मैच की शुरुआत काफी तेजी के साथ हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने प्वाइंट बनाए. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार शुरू में संघर्ष करते दिखे. पहले हाफ में नवीन 10 रेड करने के बाद भी केवल पांच रेड प्वाइंट ही ले सके थे. इस दौरान वह पांच मिनट से अधिक समय तक मैट से बाहर भी रहे थे. मनजीत ने तीन रेड प्वाइंट्स लिए थे. दिल्ली का डिफेंस लचर रहा. हरियाणा मनजीत ने पांच रेड प्वाइंट्स लिए. हालांकि हरियाणा की डिफेंस भी कुछ खास नहीं कर पाई. हाफ टाइम होने तक दिल्ली 17-12 से आगे चल रही थी.
अंतिम पलों में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली
हरियाणा की टीम दूसरे हाफ की शुरुआत में ही ऑल आउट हो गई. लेकिन उनके लिए अच्छी बात थी कि दिल्ली की बढ़त पांच ही प्वाइंट की थी. नवीन लगातार दूसरे हाफ में भी संघर्ष कर रहे थे और यही कारण था कि दिल्ली बड़ी बढ़त नहीं ले पा रही थी. हालांकि, 15वें मिनट में दिल्ली ऑल आउट हुई और हरियाणा ने बढ़त हासिल कर ली. लेकिन हरियाणा ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी, मैच बेहद करीबी हो गया, आखिरी रेड तक विजेता तय नहीं हो पाया, आखिरी रेड में नवीन कुमार ने दो प्वाइंट्स लेकर दिल्ली को जीत दिला दी.
PKL 9: पुनेरी पलटन ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को हराकर हासिल की सीजन की पहली जीत
तमिल थलाइवाज को मिली सीजन की पहली जीत
प्रो कबड्डी लीग के 24वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 33-32 से हराया. इस जीत के साथ ही थलाइवाज ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. 4 मैच खेलने के बावजूद पटना को अब तक एक भी जीत नहीं मिली थी. थलाइवाज को यह जीत हिमांशु सिंह और नरेंदर कंडोला जैसे युवा रेडर्स ने दिलाई. दोनों टीमें पहले 10 मिनट धीमा खेलीं. दोनों केवल 10 प्वाइंट ही बना सकीं. थलाइवाज ने छह तो वहीं पटना ने चार प्वाइंट्स लिए थे. अगले तीन मिनट में पटना ने जोर दिखाया और थलाइवाज को ऑल आउट के करीब भेजा और बाद में हिमांशु के प्रयास के बावजूद थलाइवाज ऑल आउट हुई और पटना 13-10 से आगे हो गई.
हाफ टाइम तक पटना 17-15 से आगे थी. थलाइवाज के लिए इस बार भी नरेंदर कंडोला सबसे बेहतरीन रेडर रहे जिन्होंने अकेले 7 रेड प्वाइंट हासिल किए थे. पटना की ओर से रोहित गुलिया ने सबसे अधिक 6 रेड प्वाइंट लिए थे. रोहित की सबसे अच्छी बात थी कि उन्होंने सभी प्वाइंट टच के रूप में लिए थे. दूसरे हाफ की शुरुआत भी पटना के नाम रही और तीसरे मिनट में ही उन्होंने थलाइवाज को फिर से ऑल आउट के करीब भेजा था. फिर से हिमांशु ने टीम को बचाया. हालांकि, कुछ मिनट बाद ही थलाइवाज दूसरी बार ऑल आउट हुई और पटना ने 26-21 से बढ़त हासिल कर ली थी.
दूसरी बार ऑल आउट होने के बावजूद थलाइवाज ने खुद को मैच में बनाए रखा और खास तौर से हिमांशु ने लगातार प्वाइंट हासिल किए. थलाइवाज ने पटना को 18वें मिनट में ऑल आउट किया और दो प्वाइंट की अहम बढ़त हासिल की. हिमांशु ने 11 रेड प्वाइंट्स लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.
प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल
लगातार इस सीजन का पांचवां मुकाबला जीतने वाली दबंग दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और इस जीत के बाद और मजबूत हो गई है. दिल्ली का स्कोर डिफरेंस भी 58 का हो चुका है. 3 जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे स्थान पर है. बंगाल वॉरियर्स ने भी दो जीत हासिल की है, लेकिन जयपुर ने इकलौती हार में भी एक प्वाइंट हासिल किया था.
.
Tags: Dabang Delhi, Haryana steelers, Patna pirates, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Tamil thalaivas