होम /न्यूज /खेल /RIP PELE: 'वो ग्लोबल सुपरस्टार थे...' महान फुटबॉलर पेले को पीएम मोदी ने कुछ यूं किया याद

RIP PELE: 'वो ग्लोबल सुपरस्टार थे...' महान फुटबॉलर पेले को पीएम मोदी ने कुछ यूं किया याद

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.   (एपी)

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. (एपी)

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कोलोन कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी मौत के बाद दु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पेले को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका उत्कृष्ट खेल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘पेले के निधन से खेल की दुनिया में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है. वैश्विक फुटबॉल के सुपरस्टार, उनकी लोकप्रियता सीमाओं से परे रही. उनका उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और उनकी सफलताएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’

पेले के निधन पर फीफा के अध्यक्ष गियान्नी इन्फैंटिनो ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पेले के जाने से जो खालीपन आया है, उसे भरना मुश्किल होगा.

अब तक के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले पेले के निधन पर दुनिया भर की खेल हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. फुटबॉल में यह बहस सालों से चल रही है कि पेले, माराडोना और लियोनेल मेसी में से महानतम कौन है. डिएगो माराडोना का निधन 2 साल पहले हुआ था और मेसी ने हाल ही में विश्व कप जीतने का अपना ख्वाब पूरा किया है. उनकी टीम अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर विश्व कप जीता था.

RIP PELE: वे चले गए, मगर उनका जादू जिंदा रहेगा, नेमार ने पेले को किया याद, रोनाल्डो और मेसी हुए भावुक

Pele Records: पेले के 3 ऐसे रिकॉर्ड्स… जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल, एक तो है नामुमकिन!

पेले कोलन (आंत) कैंसर से जूझ रहे थे. उनके शरीर ने कीमोथेरेपी का जवाब देना भी बंद कर दिया था. पेले को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी है. पेले 3 बार फुटबॉल विश्व कप जीत चुके थे.

Tags: Cristiano Ronaldo, Football, Lionel Messi, Pm narendra modi, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें