जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम के खिलाड़ी -फोटो twitter page
नई दिल्ली. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का जलवा प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) में जारी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 25-18 से हराकर टीम ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही जयपुर की टीम ने फिलहाल टॉप पोजिशन हासिल कर लिया है.
इस मैच में शुरुआत दोनों टीम के रेडर्स की धीमी रही लेकिन जयपुर पिंक पैथर्स ने 12-9 की बढ़त बनाने में कामयाब रही. जयपुर के अर्जुन देशवाल और गुजरात के राकेश टीम के लिए महज 2-2 रेड प्वाइंट ही हासिल कर पाए. राहुल चौधरी ने पांच रेड प्वाइंट ने टीम को बढ़त बनाने में फायदा पहुंचाया. गुजरात का डिफेंडर दमदार नजर आया शंकर ने टैकल में 3 प्वाइंट हासिल कर सबका दिल जीता.
दूसरे हाफ के खेल में जयपुर ने अपनी बढ़त को बेहतर करते हुए इसे 17-12 किया. हालांकि प्रतीक दहिया ने दो रेड में तीन प्वाइंट हासिल करते हुए गुजरात की टीम को वापसी कराई लेकिन जयपुर ने फिर भी बढ़ बरकरार रखी. प्रतीक का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं मिल पाया. राकेश ने महज 2 रेड प्वाइंट ही बनाए जबकि जयपुर के रेडर राहुल चौधरी ने 5 और अर्जुन देशवाल ने 4 अंक हासिल किए. शानदार के दम पर जयपुर ने मुकाबला अपने नाम किया.
जयपुर पिंक पैंथर्स के जीत की हैट्रिक
प्रो कबड्डी के इस सीजन में यह जयपुर की लगातार तीसरी जीत रही. टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ अपने पहले ही मैच में हार मिली थी. इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए पटना पाइरेट्स, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम ने जीत की हैट्रिक पूरी की.
.
Tags: Gujarat Giants, Jaipur Pink Panthers, Pro Kabaddi League