नई दिल्ली. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अपनी 10वीं जीत दर्ज की. संदीप ढुल की कप्तानी वाली टीम जयपुर ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 54-35 से मात दी. रेडर अर्जुन देशवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया और 14 अंक जोड़े. दिन के अन्य मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज (Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas) को 31 अंकों से रौंद दिया.
बेंगलुरु में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में जयपुर ने पहले हाफ में ही 12 अंकों की बढ़त बना ली थी. उसने इस दौरान 23 अंक जुटाए जबकि टाइटंस टीम 11 ही अंक बना सकी. दूसरे हाफ में टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और 24 अंक जोड़े जबकि जयपुर टीम ने उससे 7 अंक ज्यादा हासिल किए. इस जीत में रेडर अर्जुन देशवाल ने 14 अंक हासिल किए जबकि ऑलराउंडर ब्रजेंद्र सिंह ने 8 अंक बनाए. टाइटंस के लिए रेडर अर्जुन ने 9 अंक जुटाए.
इसे भी देखें, बंगाल के हाथ से आखिरी मिनट में निकली बाजी, पटना ने पलटन को धोया
अन्य मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज को 52-21 से मात दी. कप्तान मनिंदर सिंह ने 14 अंक जुटाए जबकि ऑलराउंडर नबीबख्श ने 13 अंक हासिल किए. थलाइवाज के लिए डिफेंडर हिमांशु ने 7 अंक हासिल किए. बंगाल ने पहले हाफ में ही 18 अंकों की बढ़त बना ली थी जबकि दूसरे हाफ में उसने थलाइवाज से 13 अंक ज्यादा जोड़े.
अंकतालिका की बात करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स 21 मैचों में 10 जीत और 2 टाई के बाद 62 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. बंगाल वॉरियर्स 21 मैचों में 8 जीत और 3 टाई के बाद 52 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है. वहीं, तमिल थलाइवाज उससे एक स्थान नीचे है जिसके पास 47 अंक हैं. तेलुगू टाइटंस 12 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है जिसने 21 में से 16 मैच हारे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengal Warriors, Jaipur Pink Panthers, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Tamil thalaivas, Telugu titans