दबंग दिल्ली ने 1 अंक से तेलुगू टाइटंस को हराया
हाफ टाइम: दिल्ली और टाइटंस के बीच स्कोर 18-18 से बराबरी पर
दबंग दिल्ली ने टाइटंस के खिलाफ बनाई शुरुआती बढ़त
गुजरात जायंट्स 14 अंकों के साथ 8वें नंबर पर पहुंचा
पुणेरी पलटन ने गुजरात को हराया, सीजन में दर्ज की अपनी दूसरी जीत
हाफ टाइम में पुणेरी पलटन ने गुजरात पर बनाई बढ़त
पुणे की दमदार शुरुआत, गुजरात कर रहा वापसी की कोशिश
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में आज यानी बुधवार 5 जनवरी को 2 मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मुकाबला पुणेरी पलटन और गुजरात जायंट्स (Puneri Paltan vs Gujarat Giants) के बीच हुआ जिसमें पुणे टीम ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पुणे ने गुजरात को 33-26 से मात दी. इसके बाद दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans vs Dabang Delhi) को 1 अंक से हराया.
जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की और टीम एक बार फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गई. वहीं, टाइटंस को चौथी हार झेलनी पड़ी और वह 12 टीमों की तालिका में टाइटंस सबसे निचले स्थान पर है.
पुणेरी पलटन की बात करें तो टीम ने सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पुणेरी पलटन की 6 मुकाबलों में यह दूसरी जीत रही. उसे अभी तक 4 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. 12 टीमों की तालिका में पुणे की टीम अब 11वें नंबर पर पहुंच गई है. उसके 10 अंक हो गए हैं. गुजरात जायंट्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और उसे केवल 1 में ही जीत मिली है. उसके 2 मुकाबले टाई रहे जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी. गुजरात टीम के 14 अंक हैं और वह 8वें नंबर पर है.
दबंग दिल्ली ने अभी तक कोई भी मुकाबला हारा नहीं है और उसने 5 में से 3 में जीत दर्ज की जबकि 2 टाई रहे. तेलुगू टाइटंस टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक 5 मैच खेले लेकिन एक भी नहीं जीत सकी. उसे 3 में हार मिली और 2 टाई रहे. टीम फिलहाल 11वें नंबर पर है.
पीकेएल-8 सीजन में आज कितने मुकाबले बजे खेले जाने हैं?
प्रो कबड्डी लीग में आज यानी 5 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाने हैं.
पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं.
पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं. लाइव अपडेट्स के लिए न्यूज18 वेबसाइट के खेल पेज से जुड़िए.