गुजरात और यूपी का मुकाबला टाई, स्कोर 32-32 से रहा बराबर
गुजरात की टीम हाफ टाइम के बाद यूपी से 20-14 से आगे
गुजरात की टीम 10 मिनट के बाद यूपी से 12-7 से आगे
दबंग दिल्ली की तीसरी जीत, बंगाल को 52-35 से हराया
30 मिनट के बाद दिल्ली ने बंगाल पर 40-26 से बनाई बढ़त
हाफ टाइम के बाद दिल्ली ने बंगाल पर 33-15 से बनाई बढ़त
दबंग दिल्ली 10 मिनट के बाद बंगाल से 15-5 से आगे
दबंग दिल्ली की टीम 13 अंक के साथ टॉप पर है
नई दिल्ली. प्रो-कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में आज यानी बुधवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स (Dabang Delhi vs Bengal Warriors ) के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. अंत में टीम ने यह मुकाबला 52-35 से जीता. यानी 17 अंक से बड़ी जीत हासिल की. टीम 18 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं बंगाल की यह 4 मैचों में दूसरी हार है. उसने 2 मैच जीते हैं. एक अन्य मैच में यूपी योद्धा बनाम गुजरात जायंट्स (Up Yoddha Gujarat Giants) का मुकाबला 32-32 से टाई रहा. गुजरात ने अब तक एक जीत, एक हार और 2 टाई खेले हैं. यूपी को 4 में से 1 में जीत मिली और 2 मुकाबले गंवाए है. एक मुकाबला टाई खेला है.
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित.
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप.
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.
पीकेएल 2021-22 मैचों की मेजबानी कहां की जाएगी?
बेंगलुरु के शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर शोपीस इस इवेंट के सभी मैचों की मेजबानी कर रहा है.
कौन से टीवी चैनल पीकेएल 2021-22 मैचों का प्रसारण करेंगे?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं.
पीकेएल 2021-22 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं. इसके साथ ही न्यूज 18 वेबसाइट के प्रो कबड्डी लीग पेज को फॉलो करिए.