दिल्ली को मिली सीजन की पहली हार, जयपुर जीता
हाफ टाइम तक जयपुर और दिल्ली के बीच मुकाबला बराबरी पर
तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 45-26 से हराया
हाफ टाइम तक थलाइवाज के पास 6 अंकों की बढ़त
तमिल थलाइवाज ने बनाई शुरुआती बढ़त
दिल्ली टीम नहीं हारी है सीजन में अपना कोई मैच
प्रो कबड्डी लीग में आज खेले जाएंगे 2 मुकाबले
Pro Kabaddi League 2021- Day 20 Live Updates: प्रो कबड्डी लीग में आज यानी सोमवार 10 जनवरी को 2 मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स (Tamil Thalaivas vs Haryana Steelers) के बीच हुआ. इसमें थलाइवाज ने हरियाणा को 45-26 से हराया और टीम तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई. जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर उलटफेर करते हुए टेबल टॉपर दबंग दिल्ली (Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi KC) को 30-28 से मात दी.
तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ में 24 अंक जुटाए जबकि इस दौरान हरियाणा टीम 18 ही अंक हासिल कर पाई. दूसरे हाफ में हरियाणा टीम 8 ही अंक बना पाई जबकि थलाइवाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 21 अंक बनाए. थलाइवाज के लिए रेडर मनजीत ने 10 और कप्तान सुरजीत सिंह ने 8 अंक हासिल किए.
तालिका में दबंग दिल्ली हार के बावजूद टॉप पर है और उसके 32 अंक हैं. वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स टीम 23 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई. दिल्ली को मौजूदा सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. तमिल थलाइवाज ने जीत के साथ नंबर-4 पर जगह बना ली. हरियाणा 20 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है.
पीकेएल-8 सीजन में आज 10 जनवरी को कितने मुकाबले खेले जाने हैं?
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में आज यानी सोमवार 10 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाने हैं.
पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं.
पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं. लाइव अपडेट्स के लिए न्यूज18 वेबसाइट के प्रो कबड्डी लीग पेज से जुड़िए.