नई दिल्ली. रेडर नवीन कुमार के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुकाबले में यूपी योद्धा को 4 अंकों के अंतर से हरा दिया. दिल्ली टीम पहले हाफ में पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में उसने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और मुकाबला 37-33 से जीत लिया. इस जीत से जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 48-38 से हराया.
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के 40वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया. उसने इस दौरान 18 अंक जुटाए जबकि दिल्ली टीम 13 ही अंक हासिल कर सकी. दूसरे हाफ में हालांकि दबंग दिल्ली ने मैच का पासा ही पलट दिया. उसने दूसरे हाफ में 24 अंक बनाए जबकि यूपी टीम 15 अंक जुटा सकी. दिल्ली के लिए रेडर नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 18 अंक हासिल किए. वहीं, यूपी के लिए रेडर सुरेंदर गिल और प्रदीप नरवाल ने 9-9 अंक जुटाए.
इसे भी देखें, दिल्ली के दबंगों ने टाइटंस को समझाई 1 अंक की अहमियत
दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 48-38 से मात दी. मुंबा टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहले हाफ में ही टाइटंस पर 15 अंकों की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में जरूर टाइटंस ने 25 अंक जुटाए जबकि मुंबा ने 20 अंक हासिल किए. मुंबा के लिए मुकाबले में अभिषेक सिंह ने 13 अंक बनाए जबकि टाइटंस के लिए रेडर राजू ने 8 अंक जुटाए.
तालिका की बात करें तो दिल्ली टीम 31 अंकों के साथ फिर से टॉप पर पहुंच गई. दिल्ली ने 7 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. वहीं, यूपी योद्धा को इतने ही मुकाबलों में चौथी हार झेलनी पड़ी. यूपी के 15 अंक हैं और वह 9वें स्थान पर है. यू मुंबा ने तीसरी जीत दर्ज की और टीम अब 25 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, टाइटंस को पहली जीत का इंतजार है और वह 12 अंकों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. उसके 10 अंक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dabang Delhi, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Telugu titans, U mumba, Up yoddha