होम /न्यूज /खेल /Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के जबरदस्त खेल की बदौलत पटना पाइरेट्स को पीटा

Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के जबरदस्त खेल की बदौलत पटना पाइरेट्स को पीटा

जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स पर 35-30 से जीत दर्ज की. (Photo PKL Twitter)

जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स पर 35-30 से जीत दर्ज की. (Photo PKL Twitter)

Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स पर 35-30 से जीत दर्ज की
पिंक पैंथर्स के देशवाल ने 17 अंक बटोरे, रोहित गुलिया 11 अंकों के साथ पटना के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे
शुरुआत में पटना 6-3 से आगे थी, लेकिन जयपुर ने वापसी करते हुए मध्यांतर तक बढ़त 18-14 कर ली

बेंगलुरु. अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स पर 35-30 से जीत दर्ज की. देशवाल ने 17 अंक बटोरे, जबकि रोहित गुलिया 11 अंकों के साथ पटना के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरे. मैच की शुरुआत में पटना की टीम 6-3 से आगे थी लेकिन जयपुर ने वापसी करते हुए मध्यांतर तक अपनी बढ़त 18-14 कर ली.

दूसरे हाफ में पटना के ऑल आउट होने से टीम की बढ़त 27-17 की हो गई. पटना ने हालांकि वापसी की कोशिश की लेकिन टीम हार के अंतर को ही कम कर सकी. मैच के पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद जयपुर ने पटना के खिलाफ 18-14 की बढ़त बना ली थी. इससे पहले पटना ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी. जयपुर टीम का खाता वी अजीत कुमार ने खोला, लेकिन राहुल चौधरी एक बार फिर से पटना की डिफेंस के आगे टिक नहीं पाए. वह डू और डाई रेड में आउट हो गए.

भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, टीम फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए तैयार

भारत ने AFC अंडर-17 एशियाई कप क्वॉलिफायर्स में कुवैत को 3-0 से हराया

अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में दिखाया दम, आलआउट के करीब पहुंच गई पटना
जयपुर के अर्जुन देशवाल ने रेडिंग के दम पर ना सिर्फ दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया, बल्कि जयपुर की टीम पटना को आल-आउट करने के करीब भी आ गई. वहीं सचिन तंवर ने एक बार अपनी टीम को बचाया और दो प्वाइंट जुटाए. इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना पाइरेट्स ने अर्जुन देशवाल को टैकल किया. जयपुर की टीम ने जल्द ही अपने स्टार रेडर को रिवाइव कराया. अर्जुन ने आते ही सुपर रेड करते हुए पटना के तीन डिफेंडर्स को आउट कर दिया. 27वें मिनट में जयपुर ने दूसरी बार पटना पाइरेट्स को आल-आउट कर दिया.

पटना के डिफेंस ने किया निराश
पटना के डिफेंस ने काफी ज्यादा निराश किया और इसका फायदा जयपुर के रेडर्स ने काफी अच्छे से उठाया. जयपुर ने काफी अच्छे तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा. इस बीच पटना ने वापसी का प्रयास किया और वो जयपुर को आल-आउट करने के करीब भी आए. भवानी ने अपनी टीम को आल-आउट से बचाया और इसी के साथ जयपुर ने मुकाबले को जीत लिया.

Tags: Jaipur Pink Panthers, Patna pirates, Pro Kabaddi League, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें