pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे (Twitter/ProKabaddi)
बेंगलुरु. आशीष के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो-कबड्डी लीग (PKL) के मैच में मंगलवार को यहां तमिल थलाइवाज को 37-29 से हराया. आशीष ने तीन टैकल अंक के साथ कुल 16 अंक जुटाकर इस मुकाबले को यादगार बनाया. उन्हें कप्तान विकाश कंडोला का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने आठ 8 अंक जुटाए. इस जीत के बाद टीम अंक तालिका में (Pro Kabaddi League) दूसरे स्थान पर पहुंच गई. टीम के 18 मैचों में 58 अंक हो गए हैं. तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की टीम 17 मैचों में 45 अंक के साथ तालिका में 8वें पायदान पर है.
इस मुकाबले में थलाइवाज के रेडर मंजीत ने 10 और अजिंक्या पंवार ने 8 अंक जुटाए, लेकिन उन्हें टीम की रक्षापंक्ति से अच्छा साथ नहीं मिला. वहीं एक अन्य मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने यू मुंबा को 11 अंक से हराया. पटना ने मुकाबला 47-36 अंक से जीता. पटना की ओर से सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 16 अंक बनाए. इसके अलावा गुमान सिंह ने भी 11 अंक का योगदान दिया.
यू मुंबा छठे नंबर पर
वहीं यू मुंबा (U Mumba) की बात करें तो अभिषेक सिंह ने 13 अंक बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. इसके अलाव वी अजिथ ने भी 11 अंक बनाए. यह पटना की 17 मैचों में 12वीं टीम है. टीम ने अब तक सिर्फ 4 मुकाबले गंवाए हैं. एक मैच टाई रहा. टीम 65 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं यू मुंबा की यह 17 मैचों में छठी हार है. टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैच टाई रहे हैं. टीम 48 अंक के साथ छठे नंबर पर है. मौजदा सीजन के सभी मुकाबले बिना फैंस के खेले जा रहे हैं. कोरोना के कारण यह फैसला लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana steelers, Patna pirates, PKL, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League 2021-21, Pro Kabaddi League News, U mumba
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें