होम /न्यूज /खेल /Pro Kabaddi 9 HIGHLIGHTS: यू मुंबा, जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात को मिली जीत

Pro Kabaddi 9 HIGHLIGHTS: यू मुंबा, जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात को मिली जीत

PKL 9: तमिल थलाइवाज को यू मुंबा ने दी शिकस्त. (Photo- PKL Twitter page)

PKL 9: तमिल थलाइवाज को यू मुंबा ने दी शिकस्त. (Photo- PKL Twitter page)

Pro Kabaddi League (PKL) HIGHLIGHTS: प्रो कबड्डी लीग में शुक्रवार को यू मुंबा, तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स ने अपने-अ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन में शुक्रवार को तमिल थलाइवाज को 39-32 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम के रेडर गुमान सिंह, आशीष और जय भगवान ने 30 अंक जुटाकर मुंबई की टीम को शानदार जीत दिलाई. एक अन्य मैच में, जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर हरियाणा स्टीलर्स को 44-31 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. शानदार लय में चल रहे देशवाल ने 14 अंक जुटाए. वहीं, गुजरात जांयट्स ने पुणेरी पलटन को 47-37 से हराया.

गुजरात जायंट्स को 3 मैच बाद मिली पहली जीत
गुजरात जायंट्स ने तीन मैचों के बाद अपना पहला मुकाबला जीता. वहीं, पुनेरी पलटन की तीन मैचों में यह दूसरी हार है. पलटन के स्टार विदेशी खिलाड़ी ईरान के दो दिग्गज फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्शन कुछ खास नहीं कर सके. पलटन को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. पहले हाफ में गुजरात के पास 19-17 की बढ़त थी. पलटन वापसी कर सकती थी लेकिन गुजरात ने जबरदस्त खेल दिखाया. गुजरात जायंट्स के लिए राकेश (15) ने सुपर 10 लगाया. वहीं, सौरव गुलिया ने हाई 5 लगाया. गुजरात ने मुकाबले में तीन बार पलटन को ऑलआउट किया. पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार (19) ने सुपर 10 लगाया.

तमिल थलाइवाज को खली पवन सहरावत की कमी
प्रो कबड्डी लीग के 16वें मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को नजदीकी अंतर से हराया. इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. थलाइवाज को अपने स्टार खिलाड़ी पवन सहरावत की कमी खली. सहरावत चोटिल होने की वजह से मुकाबले में नहीं उतरे. पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा के खिलाफ 16-15 से बढ़त बनाई.

थलाइवाज के लिए नरेंदर (10 रेड पॉइंट्स) और मुंबा के गुमान सिंह (7 रेड पॉइंट्स) पहले हाफ के स्टार थे. हालांकि, दूसरे हाफ में थलाइवाज के डिफेंडर बुरी तरह नाकाम रहे और इसका पूरा फायदा मुंबई के तीनों रेडरों ने उठाया. थलाइवाज के लिए नरेंदर (15) और यू मुंबा के लिए गुमान सिंह (12) ने 10 से ज्यादा रेड अंक हासिल किए. इसके अलावा यू मुंबा के आशीष ने 9 और जय भगवान ने 7 रेड पॉइंट्स हासिल किए.

Tags: Haryana steelers, Jaipur Pink Panthers, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Tamil thalaivas, U mumba

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें