होम /न्यूज /खेल /Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स की 11वीं जीत, बंगाल को हराकर टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स की 11वीं जीत, बंगाल को हराकर टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स की टीम टॉप पर. (Twitter/ProKabaddi)

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स की टीम टॉप पर. (Twitter/ProKabaddi)

Pro Kabaddi League: प्रो-कबड्‌डी लीग में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने एक मुकाबले मे ...अधिक पढ़ें

बेंगलुरु. पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने जीत के साथ प्रो-कबड्‌डी लीग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. टीम ने रविवार को बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 38-29 से हराया. टीम की यह 16 मैचों में 11वीं जीत है. टीम 60 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं बंगाल की यह 17 मैचों में 9वीं हार है. टीम 41 अंक के साथ 11वें नंबर पर है. एक अन्य मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 40-36 से हराया. मैच का फैसला अंतिम मिनट में हुआ. यह गुजरात की सीजन की 16 मैच में सिर्फ छठी जीत है.

सचिन के सुपर 10 (11 अंक) के दम पर पटना पायरेट्स ने डिफेंडिंग चैंपियन को 9 अंक से हराया. सचिन को रेडर गुमान सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने पटना की टीम के लिए 7 अंक जुटाए. सचिन और गुमान ने बंगाल की रक्षापंक्ति की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया. पटना पायरेट्स की रक्षापंक्ति ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया. मोहम्मदरेजा शादलौई ने हाई फाइव (पांच अंक) बटोरे, जिसने पटना को तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद की. 3 बार की चैंपियन टीम अब शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने की दावेदार है, जिससे उसे आठवें सीजन के सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित शर्मा ने जीत के बाद कोहली को पीछे छोड़ा, लेकिन बाबर आजम से नहीं निकल सके आगे

गुजरात और बेंगलुरु का रोमांचक मुकाबला

गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु मैच का मुकाबला बेहद राेमांचक रहा. अंत में गुजरात की टीम यह मुकाबला 40-36 से जीतने में कामयाब हुई. एक समय स्कोर 36-36 से बराबर हो गया था. इसके बाद गुजरात ने लगातार 4 अंक बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच का फैसला अंतिम मिनट में हुआ. विजेता टीम की ओर से प्रदीप कुमार ने 14 अंक बनाए. वहीं बेंगलुरु की ओर से प्रदीप नरवाल ने 12 अंक का योगदान दिया. गुजरात 43 अंक के साथ 9वें नंबर पर है. वहीं बुल्स ने 19 में से 9 मुकाबले जीते हैं. टीम 55 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

Tags: Bengal Warriors, Patna pirates, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League 2021-21, Pro Kabaddi League News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें