Pro Kabaddi League Season 8 Final Live, Patna Pirates vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का फाइनल मुकाबला (PKL-8 Final) दबंग दिल्ली ने जीत लिया. जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने खिताबी मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 37-36 से मात दी. फाइनल मैच बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड, व्हाइटफील्ड में खेला गया. 3 बार की चैंपियन टीम पटना ने सेमीफाइनल में यूपी योद्धा को हराया था जबकि दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.
दिलचस्प बात यह है कि पटना ने लीग चरण में दिल्ली के खिलाफ दोनों मैचों में संघर्ष किया और यही हाल फाइनल में भी दिखा. हालांकि पटना के पास एक वक्त 4 अंकों की बढ़त थी लेकिन दिल्ली के खिलाड़ियों ने दमदार अंदाज में टीम की वापसी कराई. पटना को लीग चरण में दिल्ली ने दोनों मैचों में मात दी थी. दबंग दिल्ली टीम की कप्तानी जोगिंदर नरवाल संभाल रहे थे जबकि पटना पाइरेट्स की कमान रेडर प्रशांत कुमार के पास थी.
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का फाइनल (Pro Kabaddi League-Season 8 Final) कब खेला जाएगा?
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 फरवरी (शुक्रवार) को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का फाइनल (Pro Kabaddi League-Season 8 Final) कहां खेला जाएगा?
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का फाइनल मैच बेंगलुरु के शेराटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड में खेला जाएगा.
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के फाइनल (Pro Kabaddi League-Season 8 Final) मैच का सीधा प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.