पीवी सिंधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फेमस गुजराती थाली का लुत्फ ले रही हैं. (SAI Twitter)
नई दिल्ली. गुजरात में इन दिनों नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए देश भर के भारतीय खेल सितारे और एथलीट यहां पर पहुंच रहे हैं, वह खेलों के साथ ही साथ गुजराती कल्चर और वहां के गरबा नाइट में शामिल हो रहे हैं. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू और बजरंग पूनिया, अंजू बॉबी जार्ज जैसे सितारे खिलाड़ी गुजराती गरबा नाइट में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ चुके हैं. इस बीच पीवी सिंधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फेमस गुजराती थाली का लुत्फ ले रही हैं.
बता दें कि नेशनल गेम्स का उद्घाटन 27 सितंबर को पीएम मोदी ने किया था. इस दौरान देशभर से बड़े एथलीट और ओलंपियन वहां पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान खिलाड़ियों को गुजराती कल्चर से भी रूबरू कराया जा रहा है. इसी बीच पीवी सिंधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सूरत के मैरिएट होटल में गुजराती थाली के लजीज व्यंजनों का स्वाद ले रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं, “गुजराती भोजन का स्वाद बहुत अच्छा है, बहुत अच्छा फील हो रहा है, पहली बार 20 से ज्यादा व्यंजनों का आनंद ले रही हूं.” आखिर में वह गुजराती में कहती हैं, मजा आवत है…”
Our Champ @Pvsindhu1 trying #Gujarati thali at @Marriott Surat
Check out the video️#36thNationalGames #NationalGames2022@WeAreTeamIndia @Nat_Games_Guj @sagofficialpage @ddsportschannel @MySuratMySMC pic.twitter.com/ngAcWzhW7G
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2022
सिंधु देखी हीरा तराशने की प्रक्रिया
इससे पहले पीवी सिंधु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें सिंधु किसी लैब में नजर आ रही हैं और उनके आस-पास कई लोग नजर आ रहे हैं. सिंधु सूक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप) में कुछ देखती हैं और बहुत उत्साहित दिख रही हैं. पीवी सिंधु का यह वीडियो सूरत का है. यहां उन्हें हीरों को तराशने की प्रक्रिया देखने के लिए आमंत्रित किया गया था. सिंधु माइक्रोस्कोप में यही प्रक्रिया देख रही थीं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
VIDEO: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने नवरात्र के मौके पर अहमदाबाद में फैंस के साथ किया गरबा, जीता दिल
Surat the land of diamonds welcomed the of Sports world, Badminton Champ @Pvsindhu1
Sindhu was invited to see the process of diamond polishing. Have a look at some shining glimpses from the event#36thNationalGames #NationalGames2022 pic.twitter.com/R1j4fleost
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2022
इसके साथ ही लिखा “हीरों की शहर सूरत ने खेल जगत की हीरा पीवी सिंधु का स्वागत किया. सिंधु को हीरा तराशने की प्रक्रिया देखने के लिए बुलाया गया था. इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां.” इस वीडियो में बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उम्मीद करता हूं कि उन लोगों ने आपको एक हीरा तोहफे के रूप में भी दिया है.
गुजराती थाली का स्वाद
गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में मौजूद विशाल रेस्टोरेंट में मिलने वाली गुजराती थाली भी काफी प्रसिद्ध हो चुकी है. विशाला एक थीम रेस्टोरेंट है जिसे पारंपरिक रुप में डिजाइन किया गया है. यहां खाना खाने के दौरान गांव जैसा फील आता है. रेस्टोरेंट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि खाने वाले को गांव जैसा अनुभव होता है. इस थाली की कीमत 1 हजार रखी गई है. कई नामी हस्तियां भी इस रेस्टोरेंट की स्पेशल थाली का स्वाद ले चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujrat, Neeraj chopra dance, Pv sindhu, PV Sindhu Olympics
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड