बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने गुरुवार की रात अपने फैंस के साथ जमकर गरबा खेला. (Sai Twitter)
अहमदाबाद. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने गुरुवार की रात अपने फैंस के साथ जमकर गरबा खेला, वह अहमदाबाद गरबा पांडाल पहुंची थीं. दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. सिंधु ने अहमदाबाद में गुजरात वासियों के साथ गरबा खेलीं और फाेटो भी क्लिक करवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था, नवरात्र के मौके पर अहमदाबाद में आयोजित गरबा समारोह का. आयोजन में पीवी सिंधु अलग ही अंदाज में नजर आईं. सिंधु गुजरात में आज से शुरू हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के लिए यहां पहुंची थीं.
पीवी सिंधु के साथ अंजू बॉबी जार्ज झूमती नजर आईं
अहमदाबाद में आयोजित गरबा समारोह में सिंधु के साथ पूर्व ओलंपियन और एथलीट अंजू बॉबी जार्ज भी शामिल हुईं. दोनों हस्तियों ने लोगों के साथ खूब डांस किया, जहां एक तरफ सिंधु ने लोगों के साथ गरबा किया, दूसरी ओर फैंस ने सिंधु के साथ खूब सेल्फी ली. सिंधु का गरबा खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर गुजरात में होने वाला गरबा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.
It’s GARBA night for @Pvsindhu1
Scintillating SINDHU✨ clicked amidst Navratri celebrations in Ahmedabad Look at her enjoying garba with ace athletes @anjubobbygeorg1 and @TMurgunde #36thNationalGames #NationalGames2022 pic.twitter.com/44EJrikPHQ
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2022
VIDEO: अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा, कैसे किया साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का काम तमाम..?
नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
बता दें कि गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया. उद्घाटन के मौके पर दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा मौजूद रहे. नेशनल गेम्स के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले देश भर के सभी एथलीटों को संबोधित किया.
National Games 2022: 36वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ, पीएम बोले- जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया
पहली बार हो रहे हैं गुजरात में नेशनल गेम्स
उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे. बता दें कि राष्ट्रीय खेल गुजरात में पहली बार हो रहे हैं. इसका आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा. देश भर के लगभग 15000 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी लगभग 36 खेलों में भाग लेंगे, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल बन जाएगा. इन खेलों का आयोजन गुजरात के 6 बड़े शहरों में होने वाला है जिसमें -अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर शामिल होंगे.
.
Tags: Ahmadabad, Commonwealth Games 2022, Pv sindhu, PV Sindhu Olympics