पीवी सिंधू वर्ल्ड महिला रैंकिंग में छठे स्थान पर बनी हुई हैं. (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को उम्मीद है कि टखने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से लंबे ब्रेक के बाद वह दिसंबर के आखिर में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स के दौरान वापसी करने में सफल रहेंगी. अंतरराष्ट्रीय सर्किट में सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल सिंधु को अगस्त में बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था.
‘ब्रेव टुगेदर कैंपेन’ की ब्रांड दूत सिंधु ने कहा, ‘‘सकारात्मक पक्ष यह है कि ब्रेक लेने के लिए मुझे लगता है कि सिर्फ यही समय था क्योंकि अगला साल काफी व्यस्त होने वाला है और लगातार टूर्नामेंट होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नकारात्मक पक्ष यह है कि चोट के कारण मुझे ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको अपने शरीर का ध्यान रखना होगा और सुनश्चित करना होगा कि आप पूरी तरह फिट और ठीक रहें. आपको खेल के स्तर से निपटने के लिए खुद को फिट बनाए रखना होगा.’’
दिसंबर में खेलना शुरू कर दूंगी: पीवी
सिंधु ने कहा, ‘‘जल्दी उबरना महत्वपूर्ण होता है. मैं बेहतर हो रही हूं और उम्मीद करती हूं कि दिसंबर में खेलना शुरू कर दूंगी.’’ सिंधु इस महीने डेनमार्क ओपन (18 से 23 अक्टूबर) और फ्रेंच ओपन (25 से 30 अक्टूबर) में हिस्सा नहीं ले पाईं थीं, जो बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 प्रतियोगिता है. वर्ल्ड टूर फाइनल्स का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक चीन के ग्वांग्झू में किया जाएगा.
VIDEO: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने नवरात्र के मौके पर अहमदाबाद में फैंस के साथ किया गरबा, जीता दिल
खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी बात होनी चाहिए: सिंधु
यह पूछने पर कि क्या यह लक्ष्य है तो सिंधू ने कहा, ‘‘हां, बेशक. मैं डेनमार्क और पेरिस में नहीं खेल रही हूं. लेकिन उम्मीद करती हूं कि वहां खेल पाऊंगी.’’ हैदराबाद की 27 साल की सिंधू ने कहा कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी की जाती है और इस बारे में बात करना महत्वपूर्ण है.
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका और दिग्गज जिम्नास्ट अमेरिका की सिमोन बाइल्स जैसे खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य से जूझने का खुलासा कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BWF World Tour Finals, Mental Health Awareness, Pv sindhu, PV Sindhu Olympics, Sports news
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड