पीवी सिंधु ने हाल में ही बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. (AP)
नई दिल्ली. भारत की अनुभवी महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. सिंधु ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल में हांगकांग में जन्मी कनाडा की शटलर मिशेल ली (Michelle Li) को 21- 15, 21-13 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सिंधु का एकल स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक है. मिशेल ली वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को हराया था. ऐसे मे सिंधु ने मिशेल ली से 8 साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया. सिंधु को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 48 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.
पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल 5वां मेडल है. उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 में मिक्स्ड टीम के साथ गोल्ड मेडल और वुमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले ग्लास्गो 2014 गेम्स में उन्होंने मिक्स्ड टीम में सिल्वर और वुमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
पीवी सिंधु की मिशेल ली पर 11वीं जीत है
पीवी सिंधु की मिशेल के खिलाफ 11 मैच में यह नौवीं जीत है. फाइनल में सिंधु के बाएं पैर में पट्टी बंधी थी जिससे कुछ हद तक उनकी मूवमेंट प्रभावित हुई और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिखा. उन्होंने कुछ मौकों पर मिशेल को आसान अंक बनाने का मौका दिया. सिंधु ने रैली में बेहतर प्रदर्शन किया और उनके ड्रॉप शॉट भी दमदार थे. मिशेल ने काफी सहज गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. भारत का बर्मिंघम खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता का यह चौथा पदक है. इससे पहले मिश्रित टीम के रजत पदक के अलावा किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल जबकि त्रीशा जॉली और गायत्री गोपचंद की जोड़ी ने महिला युगल में कांस्य पदक जीते.
यह भी पढ़ें: सुनो गौर से दुनिया वालों… 16 साल बाद मेडल जीतने पर महिला हॉकी टीम ने जमकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल
‘ये भी एक दौर है… वो भी एक दौर था..’ गोल्डन हैट्रिक के बाद छलका भारतीय महिला पहलवान का दर्द
पीवी सिंधु का फाइनल तक का सफर
पीवी सिंधु को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी. राउंड ऑफ 32 में पीवी सिंधु ने मॉलदीव की अब्दुल रज्जाक फातिमा नाबाह को 21-4, 21-11 से पराजित किया जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने यूगांडा की शटलर हसीना कोबूगाबे को 21-10, 21-9 से शिकस्त दी थी. 27 वर्षीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की गोह जिन वेई को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 19-21, 21-14, 21-18 से पराजित किया था.
इससे पहले पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. सिंधु ने जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराया था. 27 वर्षीय सिंधु ने मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में मिश्रित स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Badminton, Commonwealth Games, Cwg, Medalveer, Pv sindhu
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!