होम /न्यूज /खेल /PV Sindhu Wins Gold: पीवी सिंधु ने बदला मेडल का रंग, मिशेल ली से किया हिसाब बराबर, भारत को दिलाया 19वां गोल्ड

PV Sindhu Wins Gold: पीवी सिंधु ने बदला मेडल का रंग, मिशेल ली से किया हिसाब बराबर, भारत को दिलाया 19वां गोल्ड

पीवी सिंधु ने हाल में ही बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. (AP)

पीवी सिंधु ने हाल में ही बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. (AP)

PV Sindhu Wins Gold Medal In Commonwealth Games: पीवी सिंधु ने कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अनुभवी शटलर पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की शटलर को हराया
पीवी सिंधु 2014 और 2018 CWG में जीत चुकी थीं ब्रॉन्ज और सिल्वर
सिंधु ने भारत को बर्मिघम CWG 2022 में दिलाया 19वां गोल्ड मेडल

नई दिल्ली. भारत की अनुभवी महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. सिंधु ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल में हांगकांग में जन्मी कनाडा की शटलर मिशेल ली (Michelle Li) को 21- 15, 21-13 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सिंधु का एकल स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक है. मिशेल ली वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को हराया था. ऐसे मे सिंधु ने मिशेल ली से 8 साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया. सिंधु को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 48 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.

पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल 5वां मेडल है. उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 में मिक्स्ड टीम के साथ गोल्ड मेडल और वुमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले ग्लास्गो 2014 गेम्स में उन्होंने मिक्स्ड टीम में सिल्वर और वुमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

पीवी सिंधु की मिशेल ली पर 11वीं जीत है
पीवी सिंधु की मिशेल के खिलाफ 11 मैच में यह नौवीं जीत है. फाइनल में सिंधु के बाएं पैर में पट्टी बंधी थी जिससे कुछ हद तक उनकी मूवमेंट प्रभावित हुई और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिखा. उन्होंने कुछ मौकों पर मिशेल को आसान अंक बनाने का मौका दिया. सिंधु ने रैली में बेहतर प्रदर्शन किया और उनके ड्रॉप शॉट भी दमदार थे. मिशेल ने काफी सहज गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. भारत का बर्मिंघम खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता का यह चौथा पदक है. इससे पहले मिश्रित टीम के रजत पदक के अलावा किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल जबकि त्रीशा जॉली और गायत्री गोपचंद की जोड़ी ने महिला युगल में कांस्य पदक जीते.

यह भी पढ़ें: सुनो गौर से दुनिया वालों… 16 साल बाद मेडल जीतने पर महिला हॉकी टीम ने जमकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल

‘ये भी एक दौर है… वो भी एक दौर था..’ गोल्डन हैट्रिक के बाद छलका भारतीय महिला पहलवान का दर्द

पीवी सिंधु का फाइनल तक का सफर
पीवी सिंधु को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी. राउंड ऑफ 32 में पीवी सिंधु ने मॉलदीव की अब्दुल रज्जाक फातिमा नाबाह को 21-4, 21-11 से पराजित किया जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने यूगांडा की शटलर हसीना कोबूगाबे को 21-10, 21-9 से शिकस्त दी थी. 27 वर्षीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की गोह जिन वेई को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 19-21, 21-14, 21-18 से पराजित किया था.

इससे पहले पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. सिंधु ने जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराया था. 27 वर्षीय सिंधु ने मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में मिश्रित स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है.

Tags: Badminton, Commonwealth Games, Cwg, Medalveer, Pv sindhu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें