मेलबर्न. रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम मेंस सिंगल्स का खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े राफेल नडाल (Rafael nadal) ने डेनिस शापोवालोव को 5 सेट और 4 घंटे के मैराथन मुकाबले में हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. नडाल, रोजर फेडरर (Roger Federer) और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के नाम 20 मेंस सिंगल्स के खिताब हैं. फेडरर और जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल रहे हैं. नडाल ने क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज की. पहले 2 सेट में हावी रहने के बाद तीसरे और चौथे सेट में पेट की गड़बड़ी के कारण उनकी लय टूटी, लेकिन निर्णायक सेट जीतकर उन्होंने अंतिम-4 में जगह बनाई.
राफेल नडाल यहां सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीत सके हैं और पिछले 13 में से 7 क्वार्टर फाइनल हारे हैं. अब सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा. यानी उनके पास 2 दिन का ब्रेक है. सेमीफाइनल में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मात्तेओ बेरेटिनी या 17वीं रैंकिंग वाले गाएल मोंफिल्स से होगा. महिला वर्ग में मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
फ्रेंच ओपन चैंपियन को हराया
मेडिसन कीस ने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर लगातार 10वीं जीत दर्ज की. इस साल वह एडिलेड इंटरनेशनल में 5 जीत दर्ज कर चुकी है, जिसमें खिताबी जीत भी शामिल है. उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच 5 जीत चुकी हैं. पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा.
सानिया मिर्जा का सफर खत्म
वहीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने मिक्स्ड डब्ल्स के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन को अलविदा कह दिया. सानिया और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को वाइल्ड कार्डधारी स्थानीय जोड़ी जैमी फोरलिस और जैसन कुबलेर ने 4-6, 6-7 से हराया. भारत की सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया ने 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. सानिया ने हाल ही में घोषणा की है कि इस सत्र के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Novak Djokovic, Rafael Nadal, Roger Federer, Sania mirza, Sports news, Tennis