रियल मैड्रिड ने कुल 6-5 के स्कोर के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. (PIC-real madrid/twitter)
मैड्रिड. रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 3-1 से हराकर कुल 6-5 के स्कोर से चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया जहां 28 मई को उसका सामना लिवरपूल से होगा. मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 13 बार की यूरोपीय चैंपियन पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. रियल मैड्रिड ने शानदार वापसी की जिसमें स्थानापन्न रोड्रिगो ने अंत में दो मिनट में दो गोल कर दिए और मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से शिकस्त दी.
रियल मैड्रिड की इस सत्र में पिछली वापसी के नायक रहे करीम बेंजेमा ने अतिरिक्त समय में पेनल्टी किक को निर्णायक गोल में तब्दील किया. पहले सेमीफाइनल में रियल मैड्रिड को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था जिससे बेंजेमा के निर्णायक गोल से टीम 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही और 28 मई को पेरिस में लिवरपूल से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें:मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव, फीफा ने फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना
कार ड्राइवर का हुआ पूरा सपना, बेटा बना केरल का नया फुटबॉल सेंसेशन
मैड्रिड ने 2018 के फाइनल में लिवरपूल को हराया था जिससे स्पेनिश क्लब ने रिकॉर्ड 13वां खिताब अपनी झोली में डाला था. वहीं मैनेचस्टर सिटी की पहली चैंपियंस ट्रॉफी हासिल करने की उम्मीद भी टूट गई। पेप गुआर्डियोला की टीम पिछले साल फाइनल में चेल्सी से हार गई थी.
उसके लिए मैच में एकमात्र गोल रियाद मेहरेज ने 73वें मिनट में करके बढ़त दिला दी थी. लेकिन ब्राजीली फॉरवर्ड रोड्रिगो ने 90वें और अगले मिनट में दो गोल कर रियाल मैड्रिड को आगे कर दिया. इसके बाद बेंजेमा ने 95वें मिनट में पेनल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. यह बेंजेमा का इस सत्र का 15वां चैपियंस लीग गोल था और नॉकआउट चरण में यह उनका 10वां गोल था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Champions league, Football, Football news, Manchester united, Real Madrid