सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है. सर्वाधिक इंटरनेशनल रनों की सूची में मास्टर ब्लास्टर के बाद कुमार संगकारा का नंबर आता है, जिनके नाम कुल 28016 रन हैं. फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिग तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 27483 रन बनाए हैं. इसके बाद माहेला जयवर्धने (25957), जैक कैलिस (25534) और राहुल द्रविड़ (24208) का नंबर आता है. (AFP)
दुबई. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से मिली हार ने उनकी टीम को प्लेऑफ से पहले ‘चिंतन करने का मौका’ मुहैया कराया है. शुक्रवार को आरसीबी से 7 विकेट की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए वापसी करने की कोशिश करेगी. इसके लिए उसका सामना रविवार को दुबई में ही पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
पोंटिंग ने कहा, ‘मैच समाप्त करने का तरीका और हम जिस तरह से हारे, वह निराशाजनक रहा लेकिन मैं इससे बिलकुल भी नाखुश नहीं हूं. मुझे सच में लगता है कि यह अच्छा हुआ क्योंकि इससे खिलाड़ियों को चिंतन करने का मौका मिलेगा और वे सोचेंगे कि रविवार के मैच के लिए हम कैसे सुधार कर सकते हैं लेकिन थोड़ा सा अलग परिणाम रहा. इसलिए आपको पिछली बातों को भूलकर अगले मैच पर ध्यान लगाना शुरू करना होगा.’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने साथ ही माना कि हारने के बावजूद दिल्ली टीम पिछले कुछ मैचों की तुलना में बेहतर खेली जिसमें टीम ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, ‘हम भले ही हार गए, लेकिन कुछ चीजें अच्छी रहीं. मुझे लगता है कि यह आगे उठाया हुआ कदम है. अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच को देखो तो यह शानदार प्रदर्शन नहीं था, मुंबई के खिलाफ मैच भी अच्छा नहीं था लेकिन फिर भी हम मैच जीतने में सफल रहे थे.’
.
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, IPL 2021, Ricky ponting
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत