AUS Open 2022: दानिल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में . (AP)
मैड्रिड. रूस ने 15 साल के लंबे अंतराल के बाद डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट (Davis Cup Tennis) का खिताब जीत लिया है. रूसी स्टार दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने दूसरे सिंगल्स मैच में मारिन सिलिच (Marin Cilic) को खिताबी जीत दर्ज की. उन्होंने सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराया. इससे रूस (Russia) को क्रोएशिया ( Croatia) पर 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई. यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है.
रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने इस जीत के बाद कहा, ‘यह शानदार अहसास है. मैं खुद से ज्यादा टीम के लिए खुश हूं. हमारी शानदार टीम है और माहौल बहुत अच्छा है.’ यह लगातार पांचवां मैच है जबकि विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने डेविस कप (Davis Cup) में जीत दर्ज की है. उन्होंने तीन महीने पहले नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था.
इससे पहले आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने बोर्ना गोजो को हराकर रूस को मैड्रिड एरेना में खेले गए डेविस कप फाइनल (Davis Cup Tennis) में शुरुआती बढ़त दिलाई. रूबलेव ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) से जीता. रूस ने 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था. रूस की तरह क्रोएशिया भी अपने तीसरे खिताब की तलाश में था. उसने 2005 और 2018 में खिताब जीता था. लेकिन रूस ने उसके तीसरे खिताब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andrey Rublev, Croatia, Daniil Medvedev, Davis Cup, Marin Cilic, Russia, Sports news
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत