पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन प्रकाश पादुकोण ने कहा है कि पीवी सिंधु निकट भविष्य में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन सकती हैं.
हालांकि, साइना नेहवाल के कोच विमल कुमार का मानना है कि ये दोनों ओलंपिक पद विजेता खिलाड़ी (साइना और सिंधु) अगले पांच से छह साल तक विश्व बैडमिंटन में दबदबा बना सकती हैं.
साइना ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी. सिंधु ने इस साल रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
बंगलुरू में जूनियर खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट की कार्यशाला के दौरान पादुकोण ने कहा कि निश्चित तौर पर सिंधु नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम है.
वहीं, विमल कुमार ने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. हां, सिंधु साइना के लिए अच्छी चुनौती है. अगले पांच से छह साल में इन दोनों के विश्व बैडमिंटन में दबदबा बनाने की उम्मीद है.’
विमल को खुशी है कि साइना नेहवाल का पैर उम्मीद के मुताबिक ठीक हुआ और वह इससे अच्छी तरह उबरी और वापसी की.
पादुकोण ने कहा कि अगर सिंधु और उनके कोच गोपीचंद टूर्नामेंट के बीच में पर्याप्त ब्रेक रखते हैं तो हैदराबाद की यह खिलाड़ी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन सकती है.
पादुकोण ने कहा कि सिंधु में क्षमता है क्योंकि वह युवा है और कम से कम छह साल का बैडमिंटन उसके अंदर बचा है. निश्चित तौर पर उसमें क्षमता है क्योंकि वह युवा है. उसके अंदर कम से कम पांच से छह साल का अच्छा बैडमिंटन है. उसने सभी खिलाड़ियों को हराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Saina Nehwal
FIRST PUBLISHED : December 24, 2016, 11:58 IST