होम /न्यूज /खेल /Wrestlers VS WFI विवाद का भारत को नुकसान, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी हाथ से गई!

Wrestlers VS WFI विवाद का भारत को नुकसान, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी हाथ से गई!

यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन ने भारत में होने वाली एशियन चैंपियनशिप को लेकर बड़ा फैसला लिया है.  (PIC : Vinesh Phogat/Twitter)

यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन ने भारत में होने वाली एशियन चैंपियनशिप को लेकर बड़ा फैसला लिया है. (PIC : Vinesh Phogat/Twitter)

Wrestlers VS WFI controversy के बीच बीते कुछ समय से चल रही लड़ाई का असर भारतीय कुश्ती पर पड़ता नजर आ रहा है. यूनाइडेट र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत के हाथ से गई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी
Wrestlers VS WFI विवाद के कारण हुआ फैसला
यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन किसी और देश में टूर्नामेंट कराएगा

नई दिल्ली. दिग्गज पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रही खींचतान का नुकसान भारत को होता दिख रहा है. यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन यानी UWW ने भारत से एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी छीनने का फैसला कर लिया है. बता दें कि ये फैसला बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जारी जांच के बीच लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने बुधवार को एक बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति को अपने इस फैसले की जानकारी साझा की है. जबकि निगरानी समिति ने इस इवेंट को फिलहाल टालने का अनुरोध किया था. हालांकि, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने इस गुजारिश को खारिज कर दिया.

28 मार्च से दिल्ली में होनी थी एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 28 मार्च से 2 अप्रैल तक दिल्ली में होने वाली थी. इसमें हिस्सा लेने की डेडलाइन 28 फरवरी तय की गई है. यह पता चला है कि निगरानी समिति ने इस महीने की शुरुआत में UWW से एशियन चैंपियनशिप को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था. क्योंकि इसी तारीख महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप से टकरा रही थी. दोनों टूर्नामेंट एक ही कॉम्प्लेक्स- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने थे.

पहलवानों ने UWW से अध्यक्ष की लिखित शिकायत की
शुरुआत में ये जानकारी सामने आई थी कि यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन एशियन चैंपियनशिप को एक महीने टालने के लिए तैयार हो गया था. हालांकि, अब उनका फैसला बदल गया. इसकी वजह भारतीय पहलवानों द्वारा रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की लिखित शिकायत है.

भारतीय पहलवान रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले पाएंगे
यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन ने ये भरोसा दिलाया है कि कि भारतीय पहलवानों की एशियन चैंपियनशिप में हिस्सेदारी पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा. जल्द ही टूर्नामेंट के मेजबान देश का ऐलान कर दिया जाएगा.

मॉडल को डेट कर रहा दिग्गज खिलाड़ी… चौथी शादी की हो रही तैयारी.. 14 साल छोटी लड़की बनेगी दुल्हनियां

महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर लगाए हैं गंभीर आरोप
बता दें कि एक महीने पहले साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसी दिग्गज महिला पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इसके बाद सरकार ने अध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इस बीच, यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन ने ये झटका दे दिया.

Tags: MP Brij Bhushan Sharan Singh, Sakshi Malik, Vinesh phogat, Wrestling, Wrestling Federation of India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें