नई दिल्ली. भारत की स्टार रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलाया. महिलाओं के 62 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराया. रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी का यह पिछले 6 साल में किसी बड़े टूर्नामेंट में पहला मेडल है. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक अंतिम चार मुकाबले में कैमरून की बर्थे इमिलिएने इटाने एनगोले पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 की जीत से फाइनल में पहुंचीं थी.
साक्षी ने क्वार्टर फाइनल में भी तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की. उन्होंने इस शुरुआती मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की केलसे बार्नेस को मात दी. भारत की पदकों की संख्या अब 23 पहुंच गई है. रेसलिंग में अब तक भारत को दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिल चुके हैं.
CWG 2022 Medal Tally LIVE: बजरंग-साक्षी ने जीते GOLD, कुल पदकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी
बजरंग पूनिया ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा इवेंट के फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनायी थी. गत चैम्पियन बजरंग मॉरिशस के जीन गुलियाने जोरिस बांडोऊ को महज एक मिनट में पटखनी देकर 6-0 की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचे.
उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा जिसके लिए उन्होंने शुरुआती दौर में नौरू के लोवे बिंघम को गिराकर 4-0 से आसान जीत दर्ज की. बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने’ की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया. बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया.
अंशु मलिक ने कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया
भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का कुश्ती में खाता खोला. अंशु को फाइनल में नाईजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे एडुकुरोये से 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. अंशु ने इससे पहले हर मुकाबले में दबदबा बनाया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमियोनिडिस और सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरूथोटागे पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anshu Malik, Bajrang punia, Commonwealth Games, Cwg, Sakshi Malik, Wrestling