होम /न्यूज /खेल /सानिया ने 20 साल के करियर में की छप्‍पर फाड़ कमाई, जानिए कितनी है टेनिस स्‍टार की Prize Money

सानिया ने 20 साल के करियर में की छप्‍पर फाड़ कमाई, जानिए कितनी है टेनिस स्‍टार की Prize Money

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. (instagram)

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. (instagram)

Sania Mirza Total Prize Money: सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने टेनिस को पूरी तरह अलविदा कह दिया है. मंगलवार को डब्ल्यूटी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सानिया मिर्जा को दुबई चैंपियनशिप के पहले दौर में मिली शिकस्‍त
सानिया 2003 में पेशवर प्‍लेयर बनी थीं, उन्होंने 6 ग्रैंड स्लैम जीते

नई दिल्‍ली. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के 20 साल के चमकदार करियर पर विराम लग गया. मंगलवार को डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले दौर में सानिया और उनके अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज को रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराया. 36 साल की सानिया मिर्जा ने 2003 पेशेवर प्‍लेयर बनी थीं.

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में कुल 6 ग्रैंड स्लैम और 43 डब्ल्स खिताब जीते. इस दौरान सानिया ने खूब प्राइज मनी भी जीती. वूमेंस टेनिस एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 21 फरवरी 2023 तक सानिया मिर्जा की कुल प्राइज मनी 60 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. इस साल के शुरुआती 2 महीनों में ही टेनिस स्‍टार ने प्राइज मनी के जरिए 16 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. वेबसाइट के मुताबिक, 2008 में सानिया मिर्जा ने 8 करोड़ से ज्‍यादा की प्राइज मनी जीती थी.

‘ना बागी हूं, ना ही ट्रेंड सेटर’
सानिया मिर्जा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में कहा, “जो लोग अपने तरीके से काम करने की हिम्मत करते हैं उन्हें लेकर समाज को मतभेदों को स्वीकार करना चाहिए और किसी को खलनायक या नायक के तौर पर पेश करने से बचना चाहिए.”

उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी नियम या बंदिश को तोड़ा है. ट्रेंड सेटर होने के सवाल पर सानिया मिर्जा ने कहा, मैं ईमानदारी के साथ रहने की कोशिश करती हूं. मैंने हमेशा यही करने की कोशिश की है. मैंने खुद के प्रति सच्चे रहने की कोशिश की है. मैंने जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने की कोशिश की है.”

9 साल की उम्र में डिप्रेशन, 12 में मां ने छोड़ा साथ, ठोक दिए 38 शतक, अब काट रहा 2 साल की जेल

मां को मिली नफरत, बेटे ने मैदान में मचाया आतंक, चलते मैच में लात मार उड़ा दिए स्‍टंप

सानिया मिर्जा ने कहा, “मुझे लगता है कि हर किसी को ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए और उसे ऐसा करने की आजादी भी मिलनी चाहिए. किसी के लिए यह नहीं कहना चाहिए कि आप नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं. आप नियम तोड़ रहे हैं. मैं आपके लिए अलग हो सकती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कोई बागी हूं, या किसी तरह की बंदिशों को तोड़ रही हूं.”

Tags: Sania mirza, Tennis News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें