सात्विक और चिराग की जोड़ी ने फ्रेंच औपन के फाइनल के लिए काटा टिकट. (Pic- Satvik ranki reddy Instagram)
नई दिल्ली. फ्रेंच ओपन (French Open) में भारत की पुरूष बैडमिंटन जोड़ी ने खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया. सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी जोड़ी ने पेरिस में हो रहे इस बीडब्लूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में अपना दबदबा जारी रखा है. भारत की नंबर वन जोड़ी ने चोई सोल ग्यू और किम वोन को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से शिकस्त दी है. वहीं, सात्विक और चिराग फाइनल में अपना जलवा बिखेरेंगे.
भारतीय युगल ने इससे पहले वर्ल्ड चैंपियंस को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. 2018 के बाद भारत जापान की जोड़ी को मात देने में कामयाब हुआ था. दोनों खिलाड़ियों ने 2022 में पहले थॉमस कप में भारत को जीत दिलाई उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को पहली बार गोल्ड जिताने में कामयाब रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी फ्रेंच ओपन के फाइनल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
45 मिनट तक चला सेमीफाइनल
भारत की नंबर वन जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपना आक्रामक प्रदर्शन दिखाया. यह गेम 45 मिनट तक चला और चिराग-सात्विक ने चोई सोल ग्यू और किम वोन को 21-18, 21-14 से शिकस्त दी है. दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट में दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन सुपर-500 टूर्नामेंट में भी खिताबी जीत दर्ज की थी.
ऋषभ पंत के इतने बुरे दिन आए कि फैन से लेनी पड़ रही सलाह, वीडियो तेजी हो रहा वायरल
फाइनल में इंग्लैंड से होगी टक्कर
सात्विक और चिराग फाइनल में इंग्लैंड के बेन लेन-सीन वेंडी और चीनी ताइपे के लू चिंग याओ-यांग पो हान से टक्कर लेंगे. दोनों खिलाड़ी फाइनल में भी अपना जीत का सिलसिला जारी रखने का प्रयास करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: French Open, IND vs ENG, India, Indian badminton player