स्वीटी बोरा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद फैंस को दिया धन्यवाद. (Saweety Boora Instagram)
नई दिल्ली. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद अच्छा रहा. भारत के हिस्से में एक ही दिन में दो गोल्ड मेडल रहे. पहले नीतू घनघस (48 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को मात दी और पहला गोल्ड मेडल जीता. वहीं, अब स्वीटी बोरा (Saweety Boora) ने भी 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को शिकस्त देकर गोल्ड अपने नाम किया.
स्वीटी बोरा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली 7वीं खिलाड़ी बन गई हैं. फाइनल में स्वीटी बोरा और वांग लीना के बीच मुकाबला आखिर तक तराजू पर रखा दिखाई दिया. लेकिन अंत में स्वीटी बोरा ने चीन की स्टार को 4-3 से मात दे दी और भारत को एक ही दिन में दूसरा गोल्ड दिलाया. इससे पहले नीतू घनघस ने लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को 5-0 से शिकस्त दी थी. नीतू कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. वहीं, स्वीटी बोरा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने फैंस से एक और वादा किया है.
SAWEETY BOORA beat Lina Wang of China in the FINAL #WorldChampionships #WWCHDelhi #Boxing #WBC2023 #WBC @saweetyboora @BFI_official @Media_SAI @kheloindia pic.twitter.com/TUHqBhfUvf
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 25, 2023
मैं ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल दिलाउंगी- स्वीटी बोरा
स्वीटी बोरा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘मुझे वर्ल्ड चैंपियन बनकर काफी अच्छा लग रहा है जैसे मैं सातवें आसमान पर हूं. मुझे अपना और अपनी फैमिली का सपना पूरा करके काफी अच्छा लग रहा है. यह मेरा दूसरा सबसे बड़ा सपना है और उम्मीद है मैं अपने सबसे बड़े सपने को भी पूरा करूंगी. हमने जैसी प्लानिंग की थी वैसा ही हुआ. मुझे सपोर्ट करने और बहुत सारा प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, सभी को मेरा प्यार. आप सभी ऐसे ही मुझे प्यार देते रहिए और सपोर्ट करते रहिए मैं एक दिन आपके लिए ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर आउंगी.’
.
Tags: Boxing
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत