French Open 2021: नाओमी ओसाका ने नाम वापस लिया (Naomi osaka Instagram)
पेरिस. जापान की चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) के अवसाद और तनाव का हवाला देते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने के फैसले का मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने समर्थन किया है. विश्व रैंकिंग की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने कहा था कि उन्हें मैच के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन से तनाव का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले कहा था कि वह मैच के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन में नहीं जाएंगी. पहले दौर के मुकाबले को जीतने के बाद उन्होंने ऐसा ही किया. उनकी इस हरकत पर 11 लाख का जुर्माना लगाते हुए भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी सजा भुगतने की चेतावनी दी गई थी.
ओसाका ने इसके बाद टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि
हर कोई चीजों को अपने नजरिये से देखता है ऐसे में उसे जो अच्छा लगता है वह करना चाहिये. सेरेना ने कहा कि मैं नाओमी के लिए चिंतित हूं. हर कोई एक जैसा नहीं होता. मैं मोटी हूं तो दूसरे लोग पतले हैं. हर कोई अलग है और हर कोई चीजों को अलग तरह से संभालता है. आपको बस वह उससे जिस तरह से निपटना चाहती है उसे वह करने देना चाहिये. मैं केवल यही कह सकती हूं, मुझे लगता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है.
मैं नाओमी ओसाका के लिए बहुत दुखी हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह ठीक होगी. एथलीटों के रूप में हमें अपने शरीर की देखभाल करना सिखाया जाता है. ऐसे में शायद मानसिक और भावनात्मक पहलू कम हो जाता है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने या न करने से कुछ ज्यादा है.
यह अविश्वसनीय रूप से हिम्मत का काम है कि नाओमी ओसाका ने अवसाद के साथ अपने संघर्ष के बारे में सच्चाई का खुलासा किया है. अभी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उन्हें वह स्थान और समय दें जिसकी उन्हें आवश्यकता है. हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: French Open, Naomi Osaka, Serena williams, Sports news