अभिनेता शाहरुख खान फीफा विश्व कप फाइनल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. (SRK Instagram.AP)
नई दिल्ली. फीफा विश्व के फाइनल के लिए मंच सज चुका है. मौजूदा चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना (FRA vs ARG) की टीमें रविवार (18 दिसंबर) को कतर के लुसैल स्टेडियम में टकराएंगी. इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह कमर कस चुकी हैं. स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे वहीं फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) भी अपनी तेजी से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे. इस हाइवोल्टेज मुकाबले का बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख लियोनल मेसी को पसंद करते हैं.
‘किंग खान’ के नाम से मशहूर SRK ने शनिवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #AskSRK ट्रेंड चलाकर लोगों के कई सवालों के जवाब दिए. एसजे नाम के एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल पूछा, ‘ कल फीफा विश्व कप फाइनल में आप किसको सपोर्ट कर रहे हैं?’ इसपर शाहरुख ने लिखा, ‘ अरे यार दिल कहता है मेसी नहीं?? लेकिन एम्बाप्पे भी देखने लायक है.’
यह भी पढ़ें:Lionel Messi से लेकर Kylian Mbappe तक… 6 खिलाड़ी जो अकेले अपने दम पर फाइनल में जीत दिलाने की रखते हैं कुव्वत
36 साल से खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगा अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. फ्रांस और अर्जेंटीना तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. फ्रांस ने इससे पहले 2018 में रूस में आयोजित वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. जबकि अर्जेंटीना की टीम ने आखिरी बार 1986 में विश्व विजेता बनी थी. ऐसे में अर्जेंटीना की नजर 36 साल बाद फिर खिताब पर लगी है.
लियोनल मेसी-किलियन एम्बाप्पे बेजोड़ फॉर्म में
लियोनल मेसी और एम्बाप्पे इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ने कतर फीफा विश्व कप में फाइनल से पहले 5-5 गोल दाग चुके हैं. दोनों गोल्डन बूट के दावेदारों में शामिल हैं. फ्रांस के 23 वर्षीय किलियन एम्बाप्पे वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछली बार फ्रांस को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. तब एम्बाप्पे की उम्र 19 साल थी. उस समय एम्बाप्पे फाइनल सहित विश्व कप में कुल 4 गोल दागे थे.
.
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Kylian Mbappe, Lionel Messi, Shahrukh khan