सानिया मिर्जा को पति शोएब मलिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से लौटने पर दिया सरप्राइज. (Sania Mirza instagram)
नई दिल्ली. क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी टेनिस स्टार पत्नी सानिया मिर्जा के बीच सुलह हो गई है. क्योंकि सानिया को ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपने घर दुबई लौटने पर पति शोएब मलिक ने सरप्राइज दिया. दरअसल, शोएब ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सानिया को सरप्राइज पार्टी दी. इसका वीडियो सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. बता दें कि बीते कुछ महीनों से सानिया और शोएब के अलगाव की खबरें सुर्खियां बन रही हैं.
इस मुकाबले के बाद सानिया ने जो अपनी फेयरवेल स्पीच दी थी, उसमें परिवार, दोस्तों और कोच सबका अपने करियर में योगदान बताया था. लेकिन उन्होंने पति शोएब मलिक का एक बार भी नाम नहीं लिया. इससे भी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों कभी भी अलग हो सकते हैं. लेकिन अब शोएब ने सानिया के लिए सरप्राइज पार्टी दी है. इससे, फैंस को एक उम्मीद दी है कि उनकी पसंदीदा जोड़ी के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट दूर हो रही है और शायद सुलह का रास्ता बन रहा है.
View this post on Instagram
सानिया ने लिखा- पार्टी से सरप्राइज हूं
सानिया मिर्जा ने इस सरप्राइज पार्टी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो जैसे ही अपने घर के अंदर दाखिल होती हैं. परिवार के सदस्य, दोस्त और खुद पति शोएब फूलों का गुलदस्ता लेकर उनका स्वागत करते हैं. इस वीडियो में वो अपने बेटे अजहान के साथ केक काटती नजर आ रही हैं.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के साथ जो कैप्शन शेयर किया है, उसमें पति शोएब मलिक का कहीं जिक्र नहीं किया है. सानिया ने लिखा है, “जब आप घर वापस आते है तो आप महसूस करते है कि आपके पास दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त और परिवार हैं. मेरा दुबई परिवार, आप सभी को धन्यवाद. मैं इस पार्टी से काफी सरप्राइज हूं.”
ऑस्ट्रेलियन ओपन आखिरी ग्रैंड स्लैम था
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी. सानिया ने इस टूर्नामेंट से पहले ही पेशेवर टेनिस से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. सानिया ने अपनी फाइनल स्पीच में कहा था,”मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ था, मैं अपने ग्रैंडस्लैम करियर का इससे अच्छा अंत नहीं सोच सकती. अपने विदाई भाषण में सानिया भावुक हो गईं थीं.
.
Tags: Australian open, Sania mirza, Shoaib Malik, Sports news
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर