होम /न्यूज /खेल /FIFA U17 Women Football World Cup के फाइनल में स्पेन की कोलंबिया से भिड़ंत

FIFA U17 Women Football World Cup के फाइनल में स्पेन की कोलंबिया से भिड़ंत

FIFA U17 Women Football World Cup के फाइनल में स्पेन की कोलंबिया से भिड़ंत हाेगी. (File)

FIFA U17 Women Football World Cup के फाइनल में स्पेन की कोलंबिया से भिड़ंत हाेगी. (File)

FIFA U 17 Women Football World Cup: गत चैम्पियन स्पेन ने जर्मनी को बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में एक गोल से हरा दिया और अब ...अधिक पढ़ें

मडगांव. गत चैम्पियन स्पेन ने जर्मनी को सेमीफाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में एक गोल से हरा दिया और अब फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फाइनल में उसका सामना कोलंबिया से होगा. स्पेन के लिये एकमात्र गोल 90वें मिनट में लूसिया कोरालेस ने किया. फाइनल रविवार को नवी मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जायेगा.

कोलंबिया ने नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं. शूटआउट में गैब्रियला रौद्रिगेज, स्टेफानिया पेरलाजा, मैरी एस्पितालेटा, लिंडा केसेडो, जुआना ओर्टेगन और नतालिया हर्नांडेज ने कोलंबिया के लिये गोल किये जबकि मुनोज चूक गई. नाइजीरिया के लिये एडेट ओफियोंग, एडिडियोंग एटिम, मिरेकल उसानी, ताइवो अफोलाबी और एस ओइनलोला ने गोल दागे.

बता दें कि भारत को मेजबान के तौर पर वर्ल्ड कप में एंट्री मिली थी, लेकिन भारत ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. टूर्नामेंट भारत एक भी मैच नही जीत पाया था और न ही किसी टीम के खिलाफ एक भी गोल कर पाया.

Tags: Fifa World Cup 2022, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें