होम /न्यूज /खेल /नोवाक जोकोविच को छूट मिली, फिर अमन दहिया को क्यों नहीं? खेल मंत्रालय ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों से नाराज

नोवाक जोकोविच को छूट मिली, फिर अमन दहिया को क्यों नहीं? खेल मंत्रालय ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों से नाराज

अमन दहिया अभी 17 साल के हैं और उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. (Twitter)

अमन दहिया अभी 17 साल के हैं और उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. (Twitter)

खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को कोरोना वैक्सीनेशन की ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. खेल मंत्रालय को लगता है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open-2022) के आयोजकों ने गलत तरीके से भारतीय जूनियर टेनिस खिलाड़ी अमन दहिया (Aman Dahiya) का टीकाकरण छूट का आवेदन खारिज किया. इसी के चलते अमन से जूनियर ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने का मौका भी छिन गया. उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के इसी तरह के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है लेकिन अमन का आवेदन खारिज कर दिया गया.

    अमन दहिया को जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Junior Australian Open) के एकल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था लेकिन भारत ने किशोरों के लिए 3 जनवरी से ही टीकाकरण शुरू किया है. इसलिए उनका वैक्सीनेशन नहीं हो सका जो सीजन पहले ग्रैंडस्लैम में प्रवेश करने की शर्त है. रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज दहिया जूनियर शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल दो भारतीयों में से एक हैं. दूसरे खिलाड़ी चिराग दुहान (77) हैं.

    इसे भी देखें, पेंग शुआई लापता, WTA ने चीन से टूर्नामेंट की मेजबानी लेने की दी चेतावनी, जोकोविच ने किया समर्थन

    ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने वैक्सीनेशन में छूट के लिए केवल 4-5 आवेदनों को स्वीकार किया है जिसमें गत चैंपियन नोवाक जोकोविच भी शामिल हैं जबकि 26 अनुरोध किए गए थे. अभी पता नहीं चला है कि इसमें जूनियर खिलाड़ियों के आवेदन भी शामिल हैं या नहीं.

    खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक को टीकाकरण की दो डोज के नियम में छूट मिल गई जबकि अमन दहिया के प्रवेश से इनकार कर दिया गया क्योंकि वह 17 साल के हैं और उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. इसका दोष ऑस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों को जाता है. भारत के साथ इस तरह के तीसरी दुनिया जैसे व्यवहार को रोका जाना चाहिए.’

    Tags: Australian Open Tennis Tournament, Indian Tennis Players, Novak Djokovic, Sports news, Tennis

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें