होम /न्यूज /खेल /राज्यस्तरीय महिला कबड्डी सुपरलीग प्रतियोगिता: नालंदा की 'बेटियों' का जलवा, पटना को हराकर बनीं चैंपियन

राज्यस्तरीय महिला कबड्डी सुपरलीग प्रतियोगिता: नालंदा की 'बेटियों' का जलवा, पटना को हराकर बनीं चैंपियन

X
Women's

Women's Kabaddi Super league Competition News Nalanda 

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में पटना ने बेगूसराय को हराया. तो वहीं, नालंदा ने सीतामढ़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश क ...अधिक पढ़ें

मो. महमूद आलम

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है. अपनी प्रतिभा के दम पर वो स्टेट चैंपियन बनी हैं. नालंदा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी सुपरलिग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नालंदा ने पटना को रोमांचक मैच हरा कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. नालंदा के सिलाव प्रखंड के शुरुमपुर गांव में 48वीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी सुपरलीग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें सूबे की सुपरलीग में नौ टीम पहुंची थी जिनमें पटना, नालंदा, भोजपुर, लखीसराय, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया तथा कटिहार की टीम शामिल थी.

सेमीफाइनल मुकाबले में पटना ने बेगूसराय को हराया. तो वहीं, नालंदा ने सीतामढ़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में नालंदा और पटना के बीच कड़ी टक्कर व रोमांचक मैच देखने को मिला. नालंदा की टीम जोरदार मुकाबला में पटना को परास्त कर स्टेट चैंपियन बनी है.

पटना महिला टीम की कप्तान शमा परवीन ने बताया कि यहां की व्यवस्था देख कर वो काफी खुश हैं. सभी लोगों का सहयोग और प्यार मिला है. मैं कई नेशनल के साथ इंटरनेशन महिला कबड्डी टीम की हिस्सा बनी हूं. इसी खेल की बदौलत मैं रेलवे में नौकरी कर रही हूं.

नालंदा के सिलाव में आयोजित हुई 48वीं बिहार राज्य प्रतियोगिता

यह मुकाबला जिले के सिलाव प्रखंड के सुरुमपुर गांव में बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं नालंदा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्त्वाधान में दो दिवसीय 48वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी सुपर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्लोगन है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. साथ ही खेल के क्षेत्र में नारा है कि चलो गांव की ओर, जो आज यहां दिख रहा है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नालंदा एवं पूर्णिया के बीच हुआ था.

Tags: Bihar News in hindi, Nalanda news, PATNA NEWS, Sports news, Womens Hockey

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें