मो. महमूद आलम
नालंदा. बिहार के नालंदा जिले की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है. अपनी प्रतिभा के दम पर वो स्टेट चैंपियन बनी हैं. नालंदा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी सुपरलिग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नालंदा ने पटना को रोमांचक मैच हरा कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. नालंदा के सिलाव प्रखंड के शुरुमपुर गांव में 48वीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी सुपरलीग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें सूबे की सुपरलीग में नौ टीम पहुंची थी जिनमें पटना, नालंदा, भोजपुर, लखीसराय, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया तथा कटिहार की टीम शामिल थी.
सेमीफाइनल मुकाबले में पटना ने बेगूसराय को हराया. तो वहीं, नालंदा ने सीतामढ़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में नालंदा और पटना के बीच कड़ी टक्कर व रोमांचक मैच देखने को मिला. नालंदा की टीम जोरदार मुकाबला में पटना को परास्त कर स्टेट चैंपियन बनी है.
पटना महिला टीम की कप्तान शमा परवीन ने बताया कि यहां की व्यवस्था देख कर वो काफी खुश हैं. सभी लोगों का सहयोग और प्यार मिला है. मैं कई नेशनल के साथ इंटरनेशन महिला कबड्डी टीम की हिस्सा बनी हूं. इसी खेल की बदौलत मैं रेलवे में नौकरी कर रही हूं.
नालंदा के सिलाव में आयोजित हुई 48वीं बिहार राज्य प्रतियोगिता
यह मुकाबला जिले के सिलाव प्रखंड के सुरुमपुर गांव में बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं नालंदा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्त्वाधान में दो दिवसीय 48वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी सुपर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्लोगन है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. साथ ही खेल के क्षेत्र में नारा है कि चलो गांव की ओर, जो आज यहां दिख रहा है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नालंदा एवं पूर्णिया के बीच हुआ था.
.
Tags: Bihar News in hindi, Nalanda news, PATNA NEWS, Sports news, Womens Hockey
iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन
UPSC Toppers: 10 सालों में कितनी लड़कियों ने किया टॉप, क्या हैं सफलता के राज?
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!