कोलंबो. श्रीलंका ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी टीम में शुक्रवार को 5 नए खिलाड़ी जोड़े. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने पथुम निसांका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया, जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 23 हो गई है. श्रीलंका ने 12 सितंबर को दासुन शनाका की कप्तानी में 15 मुख्य खिलाड़ियों और चार रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की थी.
एसएलसी ने कहा कि खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है. एसएलसी ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मूल टीम में शामिल लाहिरू मदुशंका टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं.’ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है.
श्रीलंकाई टीम शनिवार को ओमान के लिए रवाना होगी. श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 18 अक्टूबर से करेगा. उसकी पहली भिड़ंत नामीबिया के खिलाफ होनी है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dasun Shanaka, Icc T20 world cup, Sri Lanka Cricket Team, T20 World Cup