मैन ऑफ द मैच क्रिस ग्रीव्स ने स्कॉटलैंड के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाए और फिर 2 विकेट भी झटके. (AP)
अल अमीरात (ओमान). स्कॉटलैंड ने टी20 विश्व कप में जीत से आगाज किया और बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर भी किया. जीत के नायक रह क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) ने इसे ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि रविवार का दिन उनका था और उम्मीद जताई कि आगामी मैचों में उनकी टीम अपनी यह लय बरकरार रखने में कामयाब रहेगी. स्कॉटलैंड ने अपने 6 विकेट मात्र 53 रन तक खो दिए थे लेकिन फिर ग्रीव्स ने ही उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. ग्रीव्स ने 45 रन बनाए और फिर 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए जिससे बांग्लादेश 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाया.
मैन ऑफ द मैच रहे ग्रीव्स ने कहा, ‘यह शानदार मुकाबला रहा. आज मेरा दिन था. आगे हमारी टीम के किसी खिलाड़ी का दिन होगा. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह अविश्वसनीय है. कहने को बहुत कुछ है. अभी केवल इसका आनंद ले रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कई दिन आएंगे.’
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनकी टीम कहीं भी जीत सकती है. उन्होंने कहा, ‘हमें अपने खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास है और हमारा प्रत्येक खिलाड़ी लंबे शॉट खेलने की काबिलियत रखता है, जैसे क्रिस ग्रीव्स और आखिर में जोश डेवी ने भी दिखाया. इससे पता चलता है कि हम कहीं भी मैच जीत सकते हैं.’
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि 140 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी टीम को भारी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘विकेट अच्छा था और 140 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता था. बीच के ओवरों में हम तेजी से रन नहीं बना पाए. गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई लेकिन बल्लेबाजी अच्छी नहीं हुई. उनके (स्कॉटलैंड) के बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh T20 World Cup Team, Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, Mahmudullah, T20 World Cup
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा