T20 World Cup: विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और आखिरी वार्म अप मैच खेलेगी (PTI)
दुबई. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपने अभियान का आगाज करेगी. हर किसी की नजर इस मैच पर होगी. ऐसे में पाकिस्तानी अटैक के सामने और यूएई के विकेट को ध्यान में रखते हुए भारत का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा, इसे भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और आखिरी वार्म अप मैच में बुधवार को तय करेगा. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया इस अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने के इरादे से उतरेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था कि शीर्ष 3 स्थान तय है, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत में 70 रन की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन अंतिम एकादश में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं. ऋषभ पंत ( नाबाद 29 ) को सूर्यकुमार यादव से ऊपर भेजा गया था और अब देखना है कि वह बुधवार को किस क्रम पर उतरते हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की, लिहाजा इस मैच में वह हाथ आजमाना चाहेंगे.
हार्दिक पंड्या बने टीम इंडिया की चिंता
चर्चा का विषय हार्दिक पंड्या बने हुए है जो इंग्लैंड के खिलाफ सहज नहीं दिखे. वह गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं तो देखना यह होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन क्या उन्हें बतौर बल्लेबाज के रूप में उतारता है. उनकी गेंदबाजी के बिना भारत को छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी खलेगी चूंकि 5 गेंदबाजों में से एक के विफल रहने पर जरूरत पड़ सकती है.इंग्लैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.
एन श्रीनिवासन का बड़ा बयान, धोनी के बिना CSK नहीं, सीएसके के बिना धोनी नहीं
मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, लेकिन महंगे साबित हुए. राहुल चाहर भी काफी महंगे रहे. मौजूदा फॉर्म की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज हारने के बाद से भारत लगातार आठ सीरीज में अपराजेय रहा है. टी20 विश्व कप 2016 के बाद से भारत ने 72 टी20 मैच खेलकर 45 जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले अभ्यास मैच में 3 विकेट से हराया. डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म आईपीएल के बाद यहां भी जारी रही और वह पहली गेंद पर आउट हो गए. एड्म जम्पा और केन रिचर्डसन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज विफल रहे. एश्टन एगर और मिचेल स्टार्क ने आखिर में ताबड़तोड़ छोटी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Virat Kohli
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!