न्यूजीलैंड ने पहले ही पकड़ ली थी टीम इंडिया की कमजोर नस और ढहा दी भारतीय बल्लेबाजी

आखिरकार वही हुआ जिसका डर था. न्यूजीलैंड ने आखिरी समय में टीम इंडिया की वह नब्ज पकड़ ली जिसकी वजह से पूरी टीम ढह गई.
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था. न्यूजीलैंड ने आखिरी समय में टीम इंडिया की वह नब्ज पकड़ ली जिसकी वजह से पूरी टीम ढह गई.
- Pradesh18
- Last Updated: March 21, 2016, 3:19 PM IST
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था. न्यूजीलैंड ने आखिरी समय में टीम इंडिया की वह नब्ज पकड़ ली जिसकी वजह से पूरी टीम ढह गई. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी, सैंटनर और नाथन मैक्लम को मैदान में उतार दिया. इनमें ईश सोढ़ी और सैटनर की स्पिन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम इंडिया नाचती नजर आई.
IndvsNZ : न्यूजीलैंड की स्पिन तिगड़ी ने 'बेस्ट बैटिंग लाइन अप' को नचाया, पढें कैसे गिरे विकेट
लेकिन खास बात यह है कि पंजाब के लुधियाना के रहने वाले सोढ़ी और सैंटनर भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे थे. जैसा कि देखा गया है कि भारतीय टीम हमेशा नए बॉलरों के आगे फेल हो जाती है और वही सैंटनर ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पवेलियन भेज दिया. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और और हार्दिक पांड्या को भी आउट कर दिया.
इससे पहले गेंदबाजी की शुरुआत करने आए ऑफ ब्रेक गेंदबाज नॉथन मैक्कुलम ने पारी के पहले ही ओवर में शिखर धवन को आउट कर दिया.वहीं ईश सोढ़ी ने तो कमाल ही कर दिया. भारतीय दर्शकों की उम्मीद का बोझ ढो रहे विराट कोहली सोढ़ी की गेंद पर कवर ड्राइव मारने के चक्कर में विकेट कीपऱ को गेंद थमा बैठे. ये गेंद इतनी स्पिन हुई थी कि विराट भी नहीं समझ पाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन भी सोढ़ी की गेंद नहीं समझ पाए और अपना विकेट दे बैठे.
IndvsNZ : न्यूजीलैंड की स्पिन तिगड़ी ने 'बेस्ट बैटिंग लाइन अप' को नचाया, पढें कैसे गिरे विकेट
लेकिन खास बात यह है कि पंजाब के लुधियाना के रहने वाले सोढ़ी और सैंटनर भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे थे. जैसा कि देखा गया है कि भारतीय टीम हमेशा नए बॉलरों के आगे फेल हो जाती है और वही सैंटनर ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पवेलियन भेज दिया. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और और हार्दिक पांड्या को भी आउट कर दिया.
इससे पहले गेंदबाजी की शुरुआत करने आए ऑफ ब्रेक गेंदबाज नॉथन मैक्कुलम ने पारी के पहले ही ओवर में शिखर धवन को आउट कर दिया.वहीं ईश सोढ़ी ने तो कमाल ही कर दिया. भारतीय दर्शकों की उम्मीद का बोझ ढो रहे विराट कोहली सोढ़ी की गेंद पर कवर ड्राइव मारने के चक्कर में विकेट कीपऱ को गेंद थमा बैठे. ये गेंद इतनी स्पिन हुई थी कि विराट भी नहीं समझ पाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन भी सोढ़ी की गेंद नहीं समझ पाए और अपना विकेट दे बैठे.