नई दिल्ली. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद क्रोएशिया में उनके बड़े बड़े पोस्टर्स लगाकर मौत की धमकी दी जा रही है. साथ ही उनकी मौत की कामना भी की जा रही है. विवादित एंड्रिया टूर की मेजबानी कर चुके क्रोएशिया के जादर शहर से करीब 90 मिनट की दूरी पर एक शहर की दीवारों पर जोकोविच के बड़े बड़े पोस्टर्स लगाए गए, जिससे जोकोविच की मृत्यु की कामना करने वाले संदेशों को फैलाया जा रहा है.

क्रोएशिया के शहर में जोकोविच की मौत की कामना करते हुए लगा एक पोस्टर (फोटो ट्विटर)
पिछले सप्ताह जोकोविच का सर्बिया और क्रोएशिया के बीच चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट कोविड के हॉट स्पॉट में बदल गया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. जिस वजह से जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी जेलेना, कोच गोरान इवानिसेविक सहित ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिच और विक्टर जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस महामारी की चपेट में आ गए. उसके बाद नोवाक जोकोविच ने टूर्नामेंट आयोजन के लिए माफी भी मांगी थी. मगर यह क्रोएशिया के लोगों के लिए काफी नहीं था. उनमें जोकोविच को लेकर काफी गुस्सा है. क्रोएशिया के शहरों में उनके नाम के मैसेज के भी पोस्टर्स लगे. जिसमें लिखा गया कि जोकोविच मर जाओ. हमारी इच्छा है कि आप मर जाएं.
यह भी पढ़ें:
जोकोविच की 'गलती' से कोरोना संक्रमित हुए कई खिलाड़ी, दिग्गज कोच ने लगाई जमकर लताड़
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सेना, पुलिस में नहीं मिली नौकरी, पिता थे कोयला खदान में मजदूर!
जोकोविच की मां डायना हालांकि इस तरह के मैसेज से ज्यादा परेशान नहीं हैं. 7न्यूज डॉट कॉम एयू से बात करते हुए डायना ने कहा कि यह बहुत भी भयानक और डरावना है, वे लोग क्या लिख रहे हैं. मगर हमें इसकी आदत हैं. यह ऐसा है, जैसे वे शायद ही इंतजार कर सकें. जाहिर है वे नोवाक से परेशान हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Novak Djokovic, Sports news, Tennis
FIRST PUBLISHED : June 30, 2020, 08:12 IST