विंबलडन (इंग्लैंड). ऑल इंग्लैंड क्लब पर 7 बार की चैंपियन अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराने वाली हार्मनी टैन ने शनिवार को विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे राउंड में प्रवेश किया. टैन ने 23 बार की ग्रैंडस्लैम एकल चैंपियन सेरेना को 3 सेट तक चले मुकाबले में पराजित किया था. फिर उन्होंने 32वीं वरीय सारा सोरीबेस टोर्मो को हराने के बाद शनिवार को विंबलडन टेनिस में ब्रिटिश खिलाड़ी कैटी बोल्टर को लगातार सेटों में मात दी.
हार्मनी ने आसानी के साथ कैटी बोल्टर को 6-1, 6-1 से हराया और अगले राउंड में जगह बना ली. फ्रांस की 23 साल की हार्मनी ने अभी तक आईटीएफ सर्किट पर 8 सिंगल्स खिताब जीते हैं. इसके अलावा आईटीएफ सर्किट पर उनके नाम डबल्स खिताब भी है.
इसे भी देखें, एंडी मरे उलटफेर का शिकार, दूसरे ही राउंड में हारकर विंबलडन से बाहर
फ्रांस की गैर वरीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड क्लब में पदार्पण कर रही हैं जबकि वह चार बार फ्रेंच ओपन में और इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेल चुकी हैं. अब अगले दौर में टैन का सामना कोको गॉफ और अमांडा एनिसिमोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Serena williams, Sports news, Tennis, Wimbledon