नई दिल्ली. सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) आज टेनिस के बिग थ्री में शामिल हैं. अपने खेल पर जोकोविच (Novak Djokovic) को शुरू से इतना भरोसा था कि उन्होंने अपनी जीत को लेकर उस समय की दिग्गज और स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) से शर्त से लगा ली थी. हाल ही में एटीपी (ATP) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शारापोवा और जोकोविच अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
जोकोविच ने शारापोवा के सामने रखी थी शर्त
शारापोवा ने जोकोविच से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कि उस समय जोकोविच ने कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता था और वह उन्हें बच्चा मानती थी. शारापोवा (Maria Sharapova) ने कहा, 'मुझे याद है मैं एक एग्जीबीशन मैच खेलने गई थी जहां जोकोविच से पहली मुलाकात हुई थी. तब तुम बहुत युवा थे औऱ शायद कोई ग्रैंडस्लैम क्या कोई टूर्नामेट भी नहीं जीता था.' शारापोवा ने आगे बताया कि जोकोविच ने कहा कि अगर वह मिक्स्ड डबल्स का फाइनल जीतते हैं तो वह उन्हें डिनर कराएंगी. शारापोवा को तब भरोसा नहीं था और बच्चा समझकर उन्होंने हां कह दिया.
शारापोवा ने जोकोविच को बताया था अपना फैन
उन्होंने आगे बताया, 'तुम जीत गए थे और मेरे पास आकर बोले आज हमारा डिनर हैं. हम एक जापानी रेस्त्रां में जाएंगे. मैंने कहा क्या सच में लेकिन हम डिनर पर गए और तुमने कोडाक के कैमरे से एक वेटर को कहकर तस्वीर ली थी, और आज हम यहां है.' जोकोविच पूरे समय हंसते रहे औऱ उन्होंने कहा कि मारिया सच कह रही हैं. जवाब में मारिया ने कहा, 'वह समय तुम्हारे लिए फैन मोमेंट की तरह था.'
रिटायरमेंट ले चुकी हैं शारापोवा
मारिया शारापोवा ने साल 2004 में 17 साल की उम्र में तब नंबर वन सेरेना विलियम्स को विंबलडन फाइनल में हराकर सुर्खियां बटोरी थीं. ये उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब था. हालांकि शारापोवा को सेरेना के हाथों तीन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार का भी सामना करना पड़ा. मारिया शारापोवा साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान डोप टेस्ट में फेल हो गईं थीं. वह प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाईं गईं थीं. इसके बाद उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था
इस दिग्गज खिलाड़ी से हुई बड़ी गलती, वकील की जगह पत्नी को कर दिया था तलाक का मैसेज!
टेनिस दिग्गज जोकोविच ने आखिर क्यों तोड़ा लॉकडाउन नियम, असल वजह अब आई सामनेundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maria sharapova, Novak Djokovic, Sports news, Tennis
FIRST PUBLISHED : May 07, 2020, 11:58 IST