दुबई. सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का दुबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वह दुबई एक्सपो में भी शिरकत करने पहुंचे. जोकोविच कोरोना से बचाव के तौर पर वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) नहीं खेल सके थे. वह अब दुबई में ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Duty Free Championship) का हिस्सा बनेंगे.
नोवाक जोकोविच ने दुबई एक्सपो-2020 में सर्बिया के पवेलियन का भी दौरा किया. इस दौरान उनके कई फैंस के बीच तस्वीरें क्लिक कराने की होड़ भी नजर आई. जोकोविच ने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. पवेलियन में उनकी चैरिटी नोवाक जोकोविच फाउंडेशन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. यह फाउंडेशन सर्बिया में बाल शिक्षा के लिए काम करता है.
इसे भी देखें, …तो फ्रेंच ओपन और विंबलडन भी छोड़ दूंगा, वैक्सीन विवाद पर जोकोविच का बड़ा बयान
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने हाल में कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन के खिलाफ नहीं हैं. अगर उन्हें टीका लगाने के लिए मजबूर किया गया तो वह इसकी कीमत चुकाने को भी तैयार हैं. भले ही उन्हें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ही क्यों ना छोड़ना पड़े. हाल में उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा नहीं बनने दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid 19 vaccination, Novak Djokovic, Sports news, Tennis