भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने विंबलडन में Boys Finals जीत लिया है. (AP)
लंदन. समीर बनर्जी विंबलडन (Wimbledon) के जूनियर चैंपियन बन गए हैं. भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने रविवार को विंबलडन में लड़कों का खिताब (Wimbledon Boys singles) अपने नाम किया. समीर बनर्जी (Samir Banerjee) ने फाइनल में अमेरिका के ही विक्टर लिलोव Victor Lilov) को 7-5, 6-3 से हराया. उन्होंने ने इस जीत के साथ ही खुद को रोजर फेडरर, स्टीफन एडबर्ग, गेल मोंफिल्स जैसे दिग्गजों के एलीट ग्रुप में शामिल कर लिया है. फेडरर, एडबर्ग, मोंफिल्स ने भी अपने करियर की शुरुआत विंबलडन का जूनियर टाइटल जीतकर की थी.
17 साल के समीर बनर्जी जूनियर फ्रेंच ओपन में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे, लेकिन विंबलडन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें पहला सेट जीतने में जरूर संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने आसानी के साथ 6-3 से जीत हासिल की और खिताब पर कब्जा जमाया. समीर के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका चले गए थे.
इसे भी पढ़ें, एश्ले बार्टी ने पहली बार जीता विंबलडन, करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
युकी भांबरी (Yuki Bhambri) ने साल 2009 में जूनियर एकल खिताब जीता था और वह जूनियर ग्रैंडस्लैम जीतने वाले आखिरी भारतीय थे. उन्होंने जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में लड़कों का फाइनल जीता था. वहीं, हरियाणा के रहने वाले सुमित नागल ने 2015 में वियतनाम के ली होआंग नाम के साथ विंबलडन बॉयज डबल्स जीता था.
Remember the name - Samir Banerjee 🇺🇸
The American wins his first junior Grand Slam singles title by beating Victor Lilov in the boys' singles final#Wimbledon pic.twitter.com/Xc3ueczg5m
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Leander Paes, Sports news, Tennis, Wimbledon, Wimbledon 2021
Smartphone को सही तरीके से करें इस्तेमाल, लंबे समय तक नहीं आएगी खराबी, नहीं रहेगा डेटा चोरी का खतरा
'कपिल शर्मा शो' के करोड़पति कलाकार, मुफ्त में हंसाने के लेते लाखों, अर्चना सिर्फ हंसने के लिए लेती इतने रुपये
IPL 2023: इस साल 5 खिलाड़ी कह सकते हैं टूर्नामेंट को अलविदा, 'हैट्रिक मैन' भी लिस्ट में शामिल