होम /न्यूज /खेल /Wimbledon 2021: नोवाक जोकोविच फाइनल में पहुंचे, डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में हराया

Wimbledon 2021: नोवाक जोकोविच फाइनल में पहुंचे, डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में हराया

Wimbledon 2021 के फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच (AFP)

Wimbledon 2021 के फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच (AFP)

दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) विंबलडन फाइनल (Wimbledon 2021) में इटली के मैटियो बेरेटिनी (Mat ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एक बार फिर विंबलडन के फाइनल (Wimbledon 2021) में जगह बना ली है. शुक्रवार को सेमीफाइनल में जोकोविच ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) को सीधे सेटों में 7-6 7-5 7-5 से मात दी. जोकोविच ने 7वीं बार विंबलडन फाइनल मे जगह बनाई है. बता दें जोकोविच अब रविवार को फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी (Matteo Berrettini) से भिड़ेंगे जिन्होंने रॉजर फेडरर को हराने वाले ह्यूबर्ट हरकाज को मात दी. जोकोविच ने पिछला विंबलडन खिताब भी जीता था और उनकी फॉर्म को देख ऐसा लग रहा है कि इस बार भी वो चैंपियन बनने वाले हैं.

    बता दें नोवाक जोकोविच अपना 30वीं करियर ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले हैं. अगर रविवार को वो विंबलडन जीतते हैं तो वो 20 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर की बराबरी कर लेंगे. जोकोविच ने इस साल फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था और अब उनके पास तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने का भी मौका है. जोकोविच दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर ग्रैंड स्लैम के फाइनल में कम से कम 6 बार जगह बनाई है ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

    मैटियो ने भी रचा इतिहास
    इससे पहले इटली के मैटियो बेरेटिनी ने शानदार खेल दिखाते हुए शुक्रवार को ह्यूबर्ट हरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की. इटली के बेरेटिनी ने 22 ऐस और 60 विनर लगाये. बेरेटिनी के आगे क्वार्टर फाइनल में रॉजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को घुटने टेकने पड़े. बेरेटिनी ने 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया.

    Wimbledon 2021: बार्टी ने पहली बार विंबलडन के फाइनल में बनाई जगह, कर्बर को दी मात

    Tokyo Olympics: स्प्रिंटर दुती चंद बोलीं- अच्छा नहीं खेलने पर तो लोग विराट कोहली को भी नहीं छोड़ते

    बता दें बेरेटिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले इटैलियन खिलाड़ी हैं. पिछले 45 सालों में पहला मौका है जब इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगा. बेरेटिनी से पहले एड्रियानो पेनेटा ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी आखिरी इटैलियन खिलाड़ी थे जिन्होंने 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. 25 साल के बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

    Tags: Novak Djokovic, Sports news, Tennis, Wimbledon 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें