भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की टॉप महिला युगल जोड़ी 250,000 डॉलर जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गईं। दक्षिण कोरिया की छठी वरीय केयुंग इयुन जुंग और हा ना किम ने ज्वाला और पोनप्पा को 57 मिनट के भीतर 21-12, 21-23, 21-19 से हराया।
जुंग-हा ना और ज्वाला-पोनप्पा के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी और दो बार कोरियाई जोड़ीदार विजयी रही है। महिला एकल में भारत की तन्वी लाड को भी हार मिली है। लाड को चीन की जिन लियू ने दूसरे दौर में लाड को 42 मिनट में 21-18, 21-12 से हराया। पोनप्पा को गुरुवार को ही तरुण कोना के साथ मिश्रित युगल का दूसरे दौर का मुकाबला खेलना है। इसके अलावा सौरव वर्मा पुरुष एकल में जापान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 12, 2014, 08:36 IST