नई दिल्ली. डब्लू डब्लू ई (WWE) के रिंग में बड़ो-बड़ों को चित करने वाले दिग्गज रेसलर द रॉक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते यह दिग्गज रेसलर टूट गया है. रेसलर की मां सड़का हादसे का शिकार हो गई हैं. द रॉक इस घटना के बाद सदमे में हैं. (The Rock Mother) द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन डगलस जॉनसन ने स्वयं इसकी जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से फैन्स को दी. उन्होंने बताया कि हादसे के उनकी मां अता जॉनसन बाल-बाल बच गई हैं. उनकी कार एक शराबी ड्राइवर की कार से आमने-सामने से टकरा गई. (The Rock Instagram) द रॉक ने बताया कि यह शराबी ड्राइवर दरअसल आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. जिसके चलते वो गलत लेन में आ गया और उसकी कार मां की कार से आमने-सामने से टकरा गई. द रॉक ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार की तस्वीर भी फैन्स के साथ शेयर की. (The Rock Instagram) उन्होंने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा, भगवान आपका शुक्रिया, मां ठीक हैं. बीती रात मेरी मां पर भगवान ने दया दिखाई. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. एक शराबी ड्रइावर ने आत्महत्या का प्रयास किया. मां इस हादसे में बच गई हैं. (The Rock Instagram) द रॉक ने बताया कि मेरी मां ने लंग कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) से लड़ी. उनकी शादीशुदा जिंदगी भी काफी चुनौतियों से भरी रही. एक पागल ड्राइवर द्वारा आमने-सामने की टक्कर से बचाकर भगवान ने चमत्कार किया है. मेरे पास एक ही पेरंट (अभिभावक) है. LAPD & LAFD को भी धन्यवाद जिन्होंने इतना ध्यान दिया. फोन पर ये लगातार थे और मुझे जानकारी दी. (The Rock Instagram) रिंग में द रॉक को देखे फैन्स को एक अरसा बीत गया है. माना जा रहा है कि WrestleMania 39 में वो एक बार फिर रिंग में नजर आ सकते हैं. मां के साथ हुए इस हादसे के बाद अब एक बार फिर यह चर्चाएं गर्म हो गई हैं कि वो इस मुकाबले से पीछे हट सकते हैं. (The Rock Instagram) द रॉक की मां के साथ हुए इस हादसे के बाद फैन्स भी सदमे में हैं. बड़ी संख्या में फैन्स की तरफ से इस डब्ल्यू डब्ल्यू ई स्टार को फैन्स विश भेज रहे हैं. उनकी मां के जल्द ठीक होने की कामना की जा रही हैं. भारत में भी रॉक की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. (The Rock Instagram)