बैंकॉक. भारतीय टीम रविवार को थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. भारत के सामने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया की चुनौती होगी. इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन इंडोनेशिया का शानदार रिकॉर्ड रहा है और मौजूदा टूर्नामेंट में टीम अब तक अजेय रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय पुरुष टीम ने भी मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में पहुंचकर भारत पहले ही इतिहास रच चुका है, मगर उनकी नजर खिताब जीतकर सुनहरे इतिहास पर है. भारतीय खिलाड़ियों में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं दिखी.
इंडोनेशिया की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है, जबकि भारत को एकमात्र शिकस्त का सामना ग्रुप चरण में चीनी ताइपे के खिलाफ करना पड़ा. भारत ने नॉकआउट में 5 बार के पूर्व चैंपियन मलेशिया और 2016 के विजेता डेनमार्क को शिकस्त दी.
श्रीकांत और प्रणय ने उठाई जिम्मेदारी
भारत के स्टार पुरुष खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत और एसएस प्रणय ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और अब तक अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की युवा जोड़ी कमजोर कड़ी साबित हुई है लेकिन मलेशिया और डेनमार्क के खिलाफ हार के दौरान इन्होंने कड़ी चुनौती पेश की.
भारत फाइनल में दूसरी युगल जोड़ी के रूप में एक बार फिर एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को उतार सकता है. इस जोड़ी ने राउंड रॉबिन फॉर्मेट में 2 मुकाबले खेले, जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट की शुरुआत में दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले 2 मैच में टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे. लक्ष्य को फाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिड़ना पड़ सकता है.
जानिए किससे होगा भारतीय खिलाड़ियों का सामना
श्रीकांत के दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ने की उम्मीद है जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अगर मुकाबला करीबी रहता है तो फिर प्रणय को दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी शेसार हिरेन रुस्तावितो का सामना करना पड़ सकता है.
स्पेन और जर्मनी ने फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, भारत में होना है टूर्नामेंट
इंडोनेशिया के खिलाफ कुछ सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ी हैं और दुनिया की शीर्ष दो युगल जोड़ियों के 3 खिलाड़ी केविन संजय सुकामुल्जो, मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान इंडोनेशिया के है. इसके अलावा फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की दुनिया की 7वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी भी इंडोनेशियाई है. चिराग और सात्विक ने हालांकि 2018 एशिया टीम चैंपियनशिप में सुकामुल्जो और अहसन को हराया था और डेनमार्क के महान खिलाड़ी मथियास बो की मौजूदगी में भारतीय जोड़ी एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, HS Prannoy, Kidambi Srikanth, Thomas Cup